स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोविड-19 को लेकर कोताही नहीं बरतने की अपील की

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस से लड़ाई आगे भी जारी रहेगी क्योंकि यह अब भी हमारे बीच में है. कोरोना वायरस निश्चित रूप से नियंत्रण में है लेकिन यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.’

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया.
बेंगलुरू:

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को लोगों से अपील की कि कोविड-19 के प्रति लापरवाही नहीं बरतें क्योंकि बीमारी नियंत्रण में भले ही है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. मांडविया ने यहां एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने के अवसर पर कहा, ‘कोरोना वायरस से लड़ाई आगे भी जारी रहेगी क्योंकि यह अब भी हमारे बीच में है. कोरोना वायरस निश्चित रूप से नियंत्रण में है लेकिन यह पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.'

उन्होंने कोविड-19 के कारण भविष्य में होने वाले किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने में कर्नाटक सरकार की तैयारियों की सराहना की.

मांडविया ने कहा, ‘‘किसी भी बीमारी को फैलने से रोकना सरकार की सोच पर निर्भर करता है. कर्नाटक सरकार ने दूरवर्ती इलाकों में अस्पताल बनाने का निर्णय किया है जो दिखाता है कि भविष्य में महामारी को लेकर वह कितनी तैयार है.''

Advertisement

उन्होंने घर- घर टीका पहुंचाने और उल्लेखनीय तरीके से टीका लक्ष्य हासिल करने के लिए भी राज्य सरकार की प्रशंसा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने राज्य में पात्र आबादी के 83 फीसदी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगवाई.''

Advertisement

मांडविया ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की समिति ने कहा है कि जिन लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है वे 97 फीसदी तक सुरक्षित हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अधिक संख्या में कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी कर्नाटक की सराहना की.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Harvard University Controversy: हॉर्वर्ड की फ़ंडिंग क्यों रोकी? | Donald Trump | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article