तमिलनाडु में दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई.
चेन्नई:
तमिलनाडु के सलेम में दो बसों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. बताया जाता है कि इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है. वारदात दुर्घटनाग्रस्त एक बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
घटना मंगलवार शाम की है, जब एडप्पाडी से आ रही एक निजी बस तिरुचेंगोडे से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई. दुर्घटना के फुटेज में बस दिखाई दे रही है, जिसमें कैमरा लगा था. तेज गति से जा रही बस विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस से जा टकरायी.
Viral Video : नाव पर कूदी व्हेल मछली, Tourists की टूटी हड्डियां...
बस की अचानक टक्कर के बाद चालक और यात्री अपनी सीटों से नीचे गिर गए. पीड़ितों को सलेम और एडप्पाडी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
चीनी विमान जानबूझकर नीचे लाकर क्रैश कराया गया था, ब्लैक बॉक्स डेटा से खुलासा : रिपोर्ट
Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections