CM योगी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत, सर्विस रिवॉल्वर साफ करते हुए चली गोली

पुलिस ने बताया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की शुक्रवार को गलती से अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली लगने से मौत हो गई".

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गोली संदीप यादव के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बाराबंकी:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की शुक्रवार को गोली लगने से मौत हो गई. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल की शुक्रवार को गलती से अपनी सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली लगने से मौत हो गई". अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि सिपाही संदीप यादव कल ड्यूटी पर लौटने वाले थे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने कहा, "उन्हें कल ड्यूटी ज्वाइन करनी थी और मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने घर पर अपनी रिवाल्वर साफ कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई. गोली संदीप यादव के सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई." पुलिस ने कहा कि यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : मेडिकल इमरजेंसी की वजह से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को भोपाल किया गया डायवर्ट

ये भी पढ़ें : मार्च में ही तपती गर्मी से हो जाएंगे बेहाल, 40 डिग्री तक हो सकता है तापमान : मौसम विभाग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court Order on Stray Dogs: कुत्तों पर घमासान...बंट गया इंसान!a