'वो हमारे घर आए और...': BJP नेता ने UP पुलिस पर लगाया पत्नी की हत्या का आरोप

फायरिंग का एक विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गोली चलने की आवाज है. इस वीडियो में यूपी पुलिस सिविल कपड़ों में पिस्टल के साथ नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
मुरादाबाद (यूपी):

उत्तराखंड के जसपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस की खनन माफियाओं (Mining Mafia) के साथ मुठभेड़ में एक बीजेपी नेता की पत्नी की मौत हो गई थी. इसको लेकर उत्तराखंड में यूपी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतका 28 साल की गुरप्रीत कौर जसपुर के ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह की पत्नी थी. घटना के बाद पूरे जसपुर में मातम है. गुरताज सिंह का कहना है कि पुलिस के लोग सादी वर्दी में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से आए और एक अपराधी को पकड़ने के नाम पर उनके घर के अंदर घुस गए. जब मेरी पत्नी ने बाहर आकर बात करने को कहा तो यूपी पुलिस की तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई.

गुरताज का ये भी दावा है कि उनकी तरफ से ना गोली चली और ना किसी पुलिसकर्मी को पीटा गया. फायरिंग का एक विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गोली चलने की आवाज है. इस वीडियो में यूपी पुलिस सिविल कपड़ों में पिस्टल के साथ नजर आ रही है. जाते समय एक दो हवाई फायरिंग हुई, इस दौरान गोली गुरप्रीत कौर को लग गई. गुरताज ने कहा कि जिस हथियार से मेरी पत्नी की मौत हुई, उसका खोखा यहां मिला. पुलिस की गाड़ी यहां मिली, इनके चार फोन यहां मिले. हम तो इनके यहां नहीं गए थे, ये लोग ही हमारे घर पर आए थे.

इधर मुरादाबाद एसएसपी ने कहा है कि हमारी टीम एक अपराधी का पीछा कर रही थी. अपराधी उत्तराखंड के जसपुर में एक घर में छुप गया. बार्डर का इलाका है, हमारी टीम को भी नहीं पता चला कि वो उत्तराखंड पहुंच गए. वहां जसपुर के एक घर में अपराधी जाफर को पनाह दी गई. हमारी टीम जब वहां पहुंची तो उन पर फायरिंग की गई. उन्होंने कहा कि हमारी टीम को बुरी तरह पीटा गया, उनके हथियार छीन लिए गए. इसमें हमारे 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें दो पुलिसवालों को गोली लगी है.

Advertisement

हेमंत कुटियाल ने कहा कि जिन लोगों ने हम पर हमला किया, उन पर हमने हत्या के प्रयास का मुकदमा किया है. उत्तराखंड पुलिस ने भी हम पर मुकदमा किया है. हमारे एक पुलिसकर्मी ने उत्तराखंड पुलिस को बताया था, बताने में ज़्यादा वक्त लगाते तो अपराधी भाग जाता. भुल्लर ने अपराधी को बचाने और छुपाने में मदद की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हम पर हमला किया हम उन्हें पकड़ेंगे.

Advertisement

बता दें कि मुरादाबाद पुलिस 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा कर रही थी. पीछा करते-करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस करके जसपुर में दाखिल हो गया. जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी.

Advertisement
Topics mentioned in this article