हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन (Railway station) पर दिल्ली की एक महिला पत्रकार के साथ दो स्टेशन मास्टरों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ (Molestation) की और जान से मारने की धमकी दी. महिला पत्रकार का आरोप है कि स्टेशन मास्टर विनय शर्मा और रामावतार ने न केवल उसे शौंचालय की चाबी देने से इनकार किया, बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ की. जब महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने महिला के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामले की पुलिस या अन्य किसी से शिकायत करने पर जान से मारने तक की धमकी दी.
इसके बाद महिला ने जब अपना परिचय दिया कि वह एक पत्रकार है और आप लोग उसके साथ लगत व्यवहार ने करें तो दोनों स्टेशन मास्टर आग बबूला हो गये और महिला के साथ मारपीट करने के पर उतर आए. इसके बाद महिला ने किसी तरह से खुद को दोनों के चंगुल से छुड़ाया और मामले की शिकायत जीआरपी पुलिस से की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों स्टेशन मास्टरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509 एवं 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
दिल्ली के पश्चिम एक्सटेंशन निवासी 40 वर्षीय महिला सोमवार को एक पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में रेवाड़ी आई हुई थी. शाम करीब 7 बजे महिला अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली जाने के लिए रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंची थी. जहां महिला की तबियत खराब होने के बाद बाथरूम जाना था. महिला का आरोप है जब वह टॉयलेट की ओर गई तो वहां पर ताला लगा हुआ था. इसके बाद महिला स्टेशन सुपरिंटेंडेंट कार्यालय में टायलेट की चाबी मांगने गई.
महिला का आरोप है कि उसने कार्यालय में स्टेशन मास्टर से चाबी मांगी तो मास्टर ने टॉयलेट को गंदा किए जाने की बात कह कर चाबी देने से मना कर दिया. महिला ने तबियत खराब होने की बात कही पर चाबी नहीं मिली. इस पर महिला ने बताया कि वह एक मीडिया संस्थान से है. इस पर वहां मौजूद कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए भाग जाने को कहा. अभद्रता करने के साथ धक्का भी दिया. इस पर महिला ने डायल-112 पर भी कॉल की, लेकिन कनेक्ट नहीं होने से जीआरपी थाना में मामले की शिकायत दी. शिकायत मिलने के बाद जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो टॉयलेट पर ताला लगा मिला. इसके बाद जीआरपी ने पीड़िता की शिकायत पर स्टेशन मास्टर विनय और रामाअवतार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें:
- कर्नाटक में BJP युवा नेता की हत्या के बाद तनाव, विरोध-प्रदर्शन; हत्यारों की खोज में लगी पुलिस, 10 बातें
- 39 बार Google में नौकरी के लिए किया आवेदन, हर बार हुआ रिजेक्ट, आखिरकार मिल गई जॉब, वायरल हुई कहानी
- सोनिया गांधी से एक दौर की पूछताछ पूरी, प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेता हिरासत में लिए गए
Gujrat में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में AAP ने BJP Headquarters पर प्रदर्शन किया