हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज बाल-बाल बचे, STF कर्मी की कार ने सुरक्षा काफिले में घुसकर मारी टक्कर

मंत्री अनिल विज की कार के आगे और पीछे सुरक्षा वाहनों का काफिला चल रहा था. इसके बावजूद, एक काले रंग की गाड़ी सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंत्री की कार तक पहुंच गई और उसे टक्कर मारी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में मंत्री अनिल विज को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के परिवहन और बिजली मंत्री अनिल विज का काफिले के बीच एक तेज रफ्तार काले रंग की कार से हादसा हुआ.
  • मंत्री अनिल विज की कार को काले रंग की गाड़ी ने टक्कर मारी लेकिन वे सुरक्षित और बिना चोट के हैं.
  • हादसे के बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार को घेरकर ड्राइवर की पहचान की जो STF का सदस्य निकला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अंबाला:

हरियाणा के परिवहन और बिजली मंत्री अनिल विज रविवार को एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए. यह घटना अंबाला के पड़ाव क्षेत्र में हुई, जब एक तेज रफ्तार काले रंग की कार ने उनके सुरक्षा काफिले के बीच घुसकर सीधे उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. मंत्री अनिल विज की कार के आगे और पीछे सुरक्षा वाहनों का काफिला चल रहा था. इसके बावजूद, एक काले रंग की गाड़ी सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंत्री की कार तक पहुंच गई और उसे टक्कर मारी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में मंत्री अनिल विज को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.

हादसे के तुरंत बाद, काफिले में सवार पुलिसकर्मी तुरंत अलर्ट हो गए और कमांडो ने टक्कर मारने वाली गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. पूछताछ और जांच में पता चला कि कार का ड्राइवर हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का एक कर्मी है.

पड़ाव पुलिस ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना सुरक्षा चूक के संदर्भ में गंभीर सवाल खड़े करती है.


 

Featured Video Of The Day
Japan में बिकी World's Most Expensive Fish! कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे | Bluefin Tuna