Kisan Mahapanchayat: हरियाणा में लघु सचिवालय ब्लॉक करने का किसानों का प्लान, भारी फोर्स की तैनाती

Kisan Mahapanchayat in Karnal: करनाल में किसानों की होने वाली महापंचायत और सचिवालय घेराव के कार्यक्रम से पहले हरियाणा सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है. करनाल में रात 12:00 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

किसान महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती

करनाल:

किसानों पर 28 अगस्त को हुए पुलिस के कथित लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में मंगलवार को महापंचायत करने तथा ‘‘ लघु सचिवालय का घेराव करने'' की किसानों की योजना के मद्देनजर जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. किसानों ने हरियाणा के करनाल (Karnal) में आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) बुलाई है. किसानों की इस सभा में जहां काफी संख्या में किसानों के जुटने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस व पैरामिलेट्री फोर्स की तैनात की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि करनाल में हरियाणा पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में केन्द्रीय बलों के कर्मी भी तैनात किए गए हैं, जबकि नई अनाज मंडी में भी बल की भारी तैनाती की गई है. किसानों की योजना अनाज मंडी में एकत्रित होकर, वहां से लघु सचिवालय का घेराव करने के लिए आगे बढ़ने की है.

करनाल में किसानों की होने वाली महापंचायत और लघु सचिवालय घेराव के कार्यक्रम से पहले हरियाणा सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है. करनाल में रात 12:00 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद किया गया. इसके अलावा करनाल के आसपास के 4 जिलों कुरुक्षेत्र, पानीपत, जींद और कैथल में भी इंटरनेट बंद किया गया.

Advertisement

खबरों के अनुसार, किसानों ने नई अनाज मंडी पहुंचना शुरू कर दिया है, जबकि बीकेयू के नेता राकेश टिकैत भी करनाल पहुंच रहे हैं. पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई अनाज मंडी में तैनात किया गया है. लघु सचिवालय के आसपास अवरोधक लगाए गए हैं और भारी बल की तैनाती की गई है.

Advertisement

यातायात प्रभावित होने की आशंका
हरियाणा पुलिस द्वारा जारी एक परामर्श अनुसार, मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 (अंबाला-दिल्ली) पर मंगलवार को करनाल जिले में यातायात प्रभावित हो सकता है. इसमें कहा गया, ‘‘इसलिए, एनएच-44 का उपयोग करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे करनाल शहर की यात्रा करने से बचें या सात सितंबर को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.'' हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बाद में बताया था कि कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मार्ग में परिवर्तन मंगलवार सुबह नौ बजे से लागू किया जाएगा, लेकिन तब तक यातायात सामान्य रूप से चलेगा. 

Advertisement

कैमरों से लैस ड्रोन भी तैनात
करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल के साथ, पुलिस अधीक्षक रैंक के पांच अधिकारी और 25 डीएसपी रैंक के अधिकारी यहां सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपायों के तहत कैमरों से लैस ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे. करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

Advertisement

शांतिपूर्ण हो विरोध प्रदर्शन : ग़ृह मंत्री
सोमवार को चंडीगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से यह सुनिश्चित करने की अपील की थी कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो तथा आम आदमी को उससे परेशानी न हो.

जिला प्रशासन ने लगाई धारा 144
करनाल में मंगलवार को लघु सचिवालय का घेराव करने के किसानों के कार्यक्रम से एक दिन पहले प्रशासन ने सोमवार को लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को यहां एक विशाल पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद किसान लघु सचिवालय का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ किसान मंगलवार सुबह करनाल की नयी अनाज मंडी में एकत्रित होंगे.''

लघु सचिवालय का घेराव
सोमवार को किसानों की प्रशासन के साथ मीटिंग के बेनतीजा रहने के बाद आज किसान करनाल जिला सचिवालय का घेराव करने करनाल में पहुच रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों को पूरी तरह से अस्त्र-शस्त्र के साथ तैनात किया गया. करनाल के अनाज मंडी लघु सचिवालय में सभी जगह हजारों की संख्या में जवान लगाए गए हैं ताकि किसान किसी भी तरह लघु सचिवालय में एंट्री न कर सकें. 

- - ये भी पढ़ें - -
* हरियाणा के करनाल में किसानों की बैठक से पहले बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध: पढ़ें 10 बड़ी बातें
* 'सरकार अब लाठी मारने पर उतर आई है': करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले योगेंद्र यादव
* किसानों की महापंचायत में तीन बड़े फैसले, सरकार ने नहीं मांगी मांग तो 7 सितंबर से करेंगे आंदोलन

Topics mentioned in this article