हरियाणा पंचायत चुनाव : जिला परिषद, पंचायत समितियों के चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पंचकुला में 77.8 फीसदी, यमुनानगर में 74.7 फीसदी, पानीपत में 71.8 फीसदी, नुंह में 71.9 फीसदी, भिवानी में 69.2 फीसदी, झज्जर में 66.2 फीसदी, जींद में 68.8 फीसदी, कैथल में 67.6 फीसदी और महेन्द्रगढ़ में 69.5 फीसदी वोट पड़े हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हरियाणा में रविवार को हुए मतदान में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. (प्रतीकात्‍मक)
चंडीगढ़ :

हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat elections) के पहले चरण में नौ जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए रविवार को हुए मतदान में 70 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. अधिकारियों का कहना है कि अंतिम आंकड़े आने पर मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि नौ जिलों-भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक में पंचायत समिति के 1,278 सदस्यों तथा जिला परिषद के 175 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए नौ जिलों में 49,67,092 मतदाता पंजीकृत हैं. पहले चरण के लिए 6,019 मतदान केंद्र बनाए गए थे.  मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. 

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पंचकुला में 77.8 फीसदी मतदान हुआ है जबकि यमुनानगर में 74.7 फीसदी, पानीपत में 71.8 फीसदी, नुंह में 71.9 फीसदी, भिवानी में 69.2 फीसदी, झज्जर में 66.2 फीसदी, जींद में 68.8 फीसदी, कैथल में 67.6 फीसदी और महेन्द्रगढ़ में 69.5 फीसदी वोट पड़े हैं. 

पहले चरण के तहत सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान दो नवंबर को होगा. 

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने पहले कहा था कि दो नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राज्य के नौ जिलों में 133 सरपंचों और 17,158 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है. सिंह ने बताया था कि पंचायत समितियों के लिए 56 उम्मीदवारों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. 

Advertisement

पहले चरण में पंच, सरपंच और पंचायत समिति तथा जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए 34,371 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 19,175 पुरुष और 15,196 महिलाएं शामिल हैं. 

Advertisement

कुल 6,220 ग्राम पंचायत, 143 पंचायत समितियां और 22 जिला परिषद हैं. 

सरपंच और पंचों के चुनाव के नतीजों की घोषणा प्रत्येक चरण के मतदान के अंत में की जाएगी, जबकि जिला परिषदों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा सभी तीन चरणों के लिए 27 नवंबर को की जाएगी. 

Advertisement

दूसरे चरण के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान नौ नवंबर को तथा सरपंचों और पंचों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा.  दूसरे चरण में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों में मतदान होगा. 

Advertisement

हिसार, पलवल, फरीदाबाद और फतेहाबाद में तीसरे एवं आखिरी चरण का चुनाव होगा. इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर, जबकि सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. 

ये भी पढ़ें :

* फरीदाबाद : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
* गुरुग्राम में पूर्व सैन्य अधिकारी के घर से 15 लाख का कीमती सामान चोरी, दिल्ली गया था परिवार
* VIDEO : ...जब 8 मिनट के भाषण में हरियाणा के मंत्री को गृह मंत्री अमित शाह ने 4 बार टोका

राम रहीम की पैरोल पर हरियाणा के सीएम ने टिप्पणी करने से किया इंकार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: किसने किया बादल पर हमला, क्यों लेना चाहता था पूर्व डिप्टी CM की जान ?