हरियाणा में BJP उम्मीदवार अशोक तंवर के काफिले पर हमले के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने तंवर के काफिले पर लाठियों से कथित तौर पर हमला कर दिया और कुछ देर के लिए सड़क अवरुद्ध कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रदर्शनकारियों ने तंवर के काफिले पर लाठियों से कथित तौर पर हमला कर दिया था. (फाइल)
चंडीगढ़:

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में सिरसा (सुरक्षित) सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अशोक तंवर (Ashok Tanwer) के काफिले पर हमले के सिलसिले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी है. यह घटना रविवार को सिरसा जिले के एक गांव में हुई जब किसानों के एक समूह ने काले झंडे लहराए और भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ नारेबाजी की.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने तंवर के काफिले पर लाठियों से कथित तौर पर हमला कर दिया और कुछ देर के लिए सड़क अवरुद्ध कर दी.

मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं 

रनियां थाना के प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इस घटना के बारे में सवाल किए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में संवाददाताओं से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में अगर किसी को कुछ भी कहना है तो लोकतांत्रिक तरीकों से ऐसा किया जा सकता है.''

किसी को भी गांवों में प्रवेश से नहीं रोका जाना चाहिए : हुड्डा 

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घटना पर कहा कि किसी को भी गांवों में प्रवेश करने से नहीं रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'लोगों को उन्हें अपने वोट की ताकत से संसद और विधानसभा में प्रवेश करने से रोकना चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* यदि विपक्ष के पास पर्याप्त विधायक हैं तो वह उनकी परेड कराए: खट्टर
* MP का 'शूटिंग रेंज' : चुनावी गेम की सभी 29 टारगेट हिट कर पाएगी BJP या कांग्रेस देगी 'सरप्राइज'?
* Exclusive: "कांग्रेस ने तो पहले ही मानी हार" - CM मोहन यादव ने बताया कैसे PM मोदी को देंगे 29 सीटों की 'गारंटी'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article