कृषि कानूनों पर हरसिमत कौर ने BJP पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप

शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने आज NDTV से खास बातचीत में कहा कि कृषि कानूनों को लेकर ही पिछले साल हमने भाजपा से नाता तोड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कृषि कानूनों को लेकर हरसिमरत कौर ने भाजपा पर साधा निशाना. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेताओं ने किसानों के समर्थन में आज नई दिल्ली में विरोध मार्च निकाला. अकाली दल शुरू से ही किसानों के हक की बात करते आ रहा है और कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध कर रहा है. शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) ने आज NDTV से खास बातचीत में कहा कि कृषि कानूनों को लेकर ही पिछले साल हमने भाजपा से नाता तोड़ा था. उन्होंने कहा कि सरकार को एहसास दिलाने के लिए कि ये काले कानून गलते हैं हमने गठबंधन तोड़ा था.

हरसिमरत कौर ने कहा कि ये कानून किसानों पर न थोपे जाएं. हम किसानों के साथ लडेंगे, हमने पिछले साल भी लड़ाई लड़ी और इसलिए आज काला दिवस भी मनाया. किसान आंदोलन में कई किसान शहीद भी हुए. किसानों के सिर फोड़ने के आदेश दिए गए. हम सरकार की मरी हुई आत्मा को जगाने के लिए ये कर रहे हैं, ये आंदोलन जारी रहेगा.

अकाली नेता ने कहा कि किसान ही सरकार को बनाते हैं, ये सरकार को समझना चाहिए. सरकार को लग रहा है कि उन्हें कोई हटा नहीं सकता, लेकिन लोकतंत्र में सरकार गिराते भी लोग हैं और बनाते भी लोग हैं. ऐसी क्या मजबूरी है सरकार की कि ऐसे कानून लाए जिसमें किसानों से सलाह भी नहीं ली. ज़ोर जबरदस्ती से यह कानून लागू कर दिया गया और किसानों की आवाज सुनी नहीं जा रही है.

Advertisement

कृषि कानून पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सलाह दी थी कि किसानों से बात कीजिए उसके बाद कानून लाइये. लेकिन किसी की भी नहीं सुनी गई. सुना होता तो किसान शहीद नहीं हुए होते. पश्चिम बंगाल में भी हार नहीं हुई होती. अहंकार से सरकार नहीं चलती, जो अन्नदाता की सुनता है उसकी सरकार बनती है.

Advertisement

हरसिमरत कौर ने चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि किसान सबक सिखाएगा. वोट से चोट मारी जाएगी. यहां लोकतंत्र है, डिक्टेटरशिप क्यूं कर रही है ये सरकार. अकाली दल किसानों के साथ खड़ा है, हमने किसानों के लिए बहुत किया है. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया किसानों के लिए.
कांग्रेस ने भी कुछ नहीं किया बल्कि कहा पंजाब से निकल जाओ.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India
Topics mentioned in this article