गुजरात के सूरत में एक मां ने अपने दो साल के बेटे को इमारत की तेरहवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था आरोपी महिला ने बेटे को फेंकने के कुछ सेकंड बाद खुद भी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी घटना सूरत के अलथाण इलाके में बुधवार शाम हुई और पास ही गणेश पंडाल था