राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली (Bharat Jodo Yatra) पहुंच चुकी है. दिल्ली में हाड़ कंपाती ठंड में राहुल गांधी सिर्फ हाफ टीशर्ट में दिख रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्रियों के स्मारक पर भी राहुल गांधी एक टी-शर्ट में पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल गांधी की टीशर्ट वाली फोटो को लेकर बीजेपी नेताओं ने तंज कसे थे. बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया है कि राहुल गांधी क्रिसमस की छुट्टियां मनाने विदेश जाने वाले हैं. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इन आरोपों पर बीजेपी को जवाब दिया है.
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'बीजेपी के एक नेता ने कहा था कि राहुल गांधी क्रिसमस की छुट्टियों में विदेश जाएंगे. लेकिन राहुल गांधी तो महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे.' सुप्रिया श्रीनेत ने हालांकि, बीजेपी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा प्रह्लाद जोशी की ओर था. जोशी ने कहा था कि राहुल गांधी के क्रिसमस ट्रिप के लिए भारत जोड़ो यात्रा को रोक दिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, "उन लोगों को सुनना अजीब है जो संसद के कामकाज के बारे में बात करते हैं और खुद विदेश ट्रिप के लिए अपनी यात्रा को रोकते हैं. ऐसे लोग संसद के कामकाज की बात करते हैं, जो एक दिन भी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए."
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वर्तमान में कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच एक बहस के केंद्र में है. यह सब तब शुरू हुआ जब केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को कोविड का हवाला देते हुए भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए चिट्ठी लिखी. हाालंकि, राहुल गांधी और कांग्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है. राहुल गांधी ने यह कहकर प्रतिक्रिया दी कि इस तरह के कदम यात्रा को रोकने के उद्देश्य से "बहाने" हैं. इसके तुरंत बाद सरकार ने निर्णय लिया गया कि संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले समाप्त हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, "उन लोगों को सुनना अजीब है जो संसद के कामकाज के बारे में बात करते हैं और खुद विदेश ट्रिप के लिए अपनी यात्रा को रोकते हैं. ऐसे लोग संसद के कामकाज की बात करते हैं, जो एक दिन भी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए."
प्रह्लाद जोशी के इस बयान पर आपत्ति जाहिर करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था कि अगर जोशी के दावे सही साबित होते हैं तो वह माफी मांगेंगे. उन्होंने कहा था, 'लेकिन अगर आरोप गलत साबित होते हैं तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'
माफी की मांग को आगे बढ़ाते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने आज कहा, "जयराम रमेश सर ने कहा था कि उन्हें (प्रह्लाद जोशी को) इस झूठ के लिए माफी मांगनी चाहिए. आज फिर से उनका झूठ पकड़ा गया है. माफी मांगना उनकी पुरानी आदत है, इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए."
ये भी पढ़ें:-
VIDEO: राहुल गांधी ने बताया, कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर कैसे चल रहा है काम...?
Watch: राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दिल्ली पड़ाव में पिता राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि