दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे जिम, स्पा और फिटनेस सेन्टर, कोविड प्रोटोकॉल्स में होगी सख्ती  

राष्ट्रीय राजधानी में  दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के मद्देनजर एक महीने से अधिक समय से बंद जिम स्पा और फिटनेस सेन्टर खुलने जा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली जिम एसोसिएशन के चिराग सेठी ने कहा सोमवार से ज्यादातर जिम और फिटनेस केंद्र खुल जाएंगे
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में  दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के मद्देनजर  एक महीने से अधिक समय से बंद जिम स्पा और फिटनेस सेन्टर खुलने जा रहे है. ज्यादातर जिम और स्पा मालिकों ने कहा है कि वे सोमवार से अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे और इस दौरान कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा एवं परिसरों की उचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को जिम (Gym) को फिर से खोलने की घोषणा की थी जो कोविड के बढ़ते मामलों के चलते एक महीने से अधिक समय से बंद हैं.

दिल्ली में कोविड पर आ गईं नई गाइडलाइंस : बंद होंगे निजी दफ्तर, किन्हें मिलेगी छूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

शहर के जिम मालिकों ने राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पांच लाख परिवारों को महामारी से बचने में मदद मिलेगी. दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि सोमवार से ज्यादातर जिम और फिटनेस केंद्र खुल जाएंगे तथा इसकी तैयारियां चल रही हैं. सेठी ने कहा, 'स्वच्छता प्रक्रिया की जा रही है. गतिविधियों को फिर से शुरू करने की सभी तैयारी की जा रही है. सदस्य लौटने के लिए उत्साहित हैं, सब कुछ ठीक है. हम उत्साहित हैं.' सेठी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.

दिल्ली में बढ़ सकती है पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 को DDMA की बैठक

संबंधित व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों ने भी दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा एवं परिसरों की उचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी.

'जल्द हटाएंगे पाबंदियां' : दिल्ली में कोरोना केस घटने के बीच बोले CM केजरीवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maulana Arshad Madani Vs Himanta Biswa Sarma: 'बदबूदार किरदार' हिमंता पर ज़हरीला वार! | Assam News