ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी

बता दें कि सबसे पहले हिंदू पक्ष अपनी बची हुई बहस पूरी कर रहा है. स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके बाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी बहस कर रहे हैं. बहस हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद मुस्लिम पक्षकार अपनी दलीलें पेश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर हुई सुनवाई

ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Mosque case) से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. करीब 40 मिनट की बहस के बाद सुनवाई खत्म हो गई. अब 6 जुलाई को 10 बजे ये सुनवाई होगी. जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच ने ये सुनवाई की. बता दें कि सबसे पहले हिंदू पक्ष अपनी बची हुई बहस पूरी कर रहा है. स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके बाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी बहस कर रहे हैं. बहस हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद मुस्लिम पक्षकार अपनी दलीलें पेश करेंगे. इसके बाद यूपी सरकार भी अपना पक्ष रखेगी. 

"ज्यादा तादाद में जुमे की नमाज के लिए नहीं आयें लोग..", ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी की अपील

वाराणसी की अदालत में 31 साल पहले 1991 में दाखिल मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं. हाईकोर्ट का मुख्य रूप से यही तय करना है. एएसआई से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बहस होनी है.

ये VIDEO भी देखें- ज्ञानवापी में जुमे के दिन उमड़ी भीड़, कमेटी की अपील के बावजूद पहुंचे बड़ी संख्‍या में लोग 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News Headlines April 2: Waqf Amendment Bill पर भड़के Akhilesh Yadav | Banaskantha Factory Fire
Topics mentioned in this article