ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर पूजा करने की इजाजत मांगीी
वाराणसी में ज्ञानवापी स्थल पर मिले शिवलिंग पर हिंदू को धार्मिक अनुष्ठान करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने याचिका दाखिल की है और कहा है कि चूंकि श्रावण का महीना शुरू हो रहा है इसलिए हिंदुओं को शिवलिंग की पूजा और अनुष्ठान करने की अनुमति दी जाए.
अयोध्या मंदिर मामले के फैसले में ये माना गया था कि एक बार एक देवता, हमेशा एक देवता होता है और मंदिर तोड़े जाने पर वो चरित्र, पवित्रता या गरिमा नहीं खोता. सर्वे के बाद शिवलिंग भी इसी परिसर में मिला है इसलिए एक उपासक होने के नाते, यदि वहां शिवलिंग है तो उनका पूजा के अधिकार भी जीवित रहता है.
ये VIDEO भी देखें : श्रीलंका में बढ़ती महंगाई के बीच गैस की किल्लत से परेशान लोग
Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: SIR पर तकरार! यूपी में SIR से डर लगता है! | CM Yogi | Akhilesh Yadav














