- अभिनेत्री को हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किया गया
- हमले में घायल पीड़ित छात्र की मौत के बाद असम में फूटा था गुस्सा
- छात्र और सामाजिक संगठनों ने की थी कड़ी कार्रवाई की मांग
गुवाहाटी हिट एंड रन मामले में असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप गिरफ्तार किया गया है. नंदिनी पर 25 जुलाई को 21 साल के लड़के समीउल हक को कथित तौर पर टक्कर मारने का आरोप है. आरोप के मुताबिक नंदिनी उसे टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गई थीं. घायल लड़के की मंगलवार रात अस्पताल में मौत हो गई. सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद गुवाहाटी पुलिस ने नंदिनी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही एक्ट्रेस की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.बता दें कि असम पुलिस ने हिट एंड रन मामले में नंदिनी से पहले भी पूछताछ की थी. मंगलवार रात उनको अरेस्ट कर लिया गया.
असमिया फिल्म और थिएटर अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी पुलिस ने हिट एंड रन के मामले में पूछताछ की थी. इस केस में 21 वर्षीय नलबाड़ी पॉलिटेक्निक छात्र समीउल हक की मौत हो गई थी.
25 जुलाई को सुबह 3 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद असम में काफी आक्रोश फैला है.छात्र संगठनों और नागरिक संगठनों ने नंदिनी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवाज उठाई थी.आरोपों के अनुसार, कश्यप की तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से समीउल गंभीर रूप से घायल हो गया था. समीउल पॉलिटेक्निक छात्र था.समीउल गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में 5 दिनों तक जिंदगी-मौत के बीच जूझता रहा. एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया. छात्र यूनियन ने दिसपुर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी.इसमें अभिनेत्री के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी.