गुरुग्राम : स्‍पोर्ट्स एकेडमी में घुसकर बदमाशों ने बोला हमला, लाठी-डंडों से तोड़े पहलवानों के हाथ-पैर

बदमाशों ने एक पहलवान को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और पांच लोगों ने लाठियों से लगातार हमला किया, जबकि दूसरे को घसीटकर पीटा गया. इस दौरान पहलवान जान बचाकर मौके से भागे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम:

गुरुग्राम (Gurugram) में मंगलवार सुबह एक खेल अकादमी (Sports Academy) में कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया. लाठी-डंडों से बदमाशों ने पहलवानों पर हमला किया, जिसमें एक राष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी सहित सात पहलवान घायल हो गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसकी फुटेज में लाठी-डंडों से लैस दो दर्जन से अधिक लोगों को खेल अकादमी में प्रवेश करते और वहां पर अभ्‍यास कर रहे खिलाड़ियों की पिटाई करते देखा जा सकता है. 

बदमाशों ने एक पहलवान को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और पांच लोगों ने लाठियों से लगातार हमला किया, जबकि दूसरे को घसीटकर पीटा गया. इस दौरान पहलवान जान बचाकर मौके से भागे. 

सभी घायल खिलाडि़यों को सरकारी और निजी अस्‍पतालेां में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ के हाथ और पैर टूट गए हैं. 

नौरंगपुर गांव की है घटना 

यह घटना गुरुग्राम जिले के नौरंगपुर गांव में सरकार द्वारा संचालित नवशक्ति अकादमी में सुबह 6 बजे के आसपास हुई. हमले के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है.

अकादमी के एक अधिकारी ने कहा, "हमने पाया कि हमारे लड़कों के हाथ और पैर टूटे हुए थे. उनमें से एक बेहोश था. हमें नहीं पता कि उनका कोई विवाद चल रहा था या नहीं." 

उन्होंने कहा, "लगभग 25-30 लोग अकादमी में दाखिल हुए थे. उनमें से कुछ की पहचान कर ली गई है." हमलावर शिकारपुर गांव के बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :

* गुरुग्राम में सोसाइटी के 5 असुरक्षित टावरों को तोड़ने का आदेश जारी
* गुरुग्राम: मैनहोल में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, पिता ने अथॉरिटी पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
* गुरुग्राम : माउथ फ्रेशनर खाने के बाद तबीयत बिगड़ने के मामले में रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द

Featured Video Of The Day
CNG टैंक ब्लास्ट से कैसे दहल उठा जयपुर?