मुंबई पुलिस का झांसा देकर गुरुग्राम की महिला से फोन पर 20 लाख रुपये ठगे

कॉल करने वालों ने मुंबई पुलिस की साइबर अपराध इकाई से "डिप्टी कमिश्नर बालसिंग राजपूत" और "इंस्पेक्टर अजय बंसल" होने का दावा किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई पुलिस का झांसा देकर गुरुग्राम की महिला से फोन पर 20 लाख रुपये ठग लिए.
गुरुग्राम:

पुलिस अधिकारी बनकर जालसाजों ने यहां एक महिला से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की ठगी की. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सेक्टर 43 की रहने वाली पीड़िता को 3 मार्च को एक कूरियर कंपनी से होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसके पास से एक पार्सल सीमा शुल्क द्वारा जब्त कर लिया गया था क्योंकि इसमें अवैध सामान था. फोन करने वाले ने उसे यह भी बताया कि उसकी कॉल मुंबई पुलिस को स्थानांतरित कर दी जाएगी.

पहले 4,99,999 रुपये ट्रांसफर किए
अगले कॉल करने वालों ने मुंबई पुलिस की साइबर अपराध इकाई से "डिप्टी कमिश्नर बालसिंग राजपूत" और "इंस्पेक्टर अजय बंसल" होने का दावा किया. दोनों ने दावा किया कि पीड़िता के आधार का इस्तेमाल मुंबई में उसके तीन "अतिरिक्त बैंक खातों" से कई "आपराधिक लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग" में किया गया था. यह बताए जाने पर कि उसका मुंबई में कोई बैंक खाता नहीं है, दोनों ने पीड़िता से अपने खातों को सत्यापित करने के लिए लेन-देन करने के लिए कहा. पीड़िता ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, "उन्होंने मुझे 4,99,999 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा और कहा कि वित्तीय जांच शुरू करने के लिए यह एक गुप्त कोड है."

शिकायत के बाद केस दर्ज
पैसे ट्रांसफर करने के बाद, दोनों ने पीड़ित को "जड़ता वित्तीय जांच" करने के लिए "सिक्योरिटी डिपॉजिट" के रूप में और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा. उसने आरोप लगाया, ''मैंने छह लेन-देन में 20,37,194 रुपये ट्रांसफर किए...'' महिला की शिकायत के आधार पर, सोमवार को साइबर अपराध (पूर्व) पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
भविष्य में भी आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां होंगी, मगर हम तैयार : सेना प्रमुख
केंद्र Vs "आप" सरकार के बीच दो दिनों तक चले ड्रामे के बाद आज पेश होगा दिल्ली का बजट

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article