पिता ने ही कर दी बेटी की हत्या
- गुरुग्राम में 25 वर्षीय स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसी के पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी.
- दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह लोगों के तानों से परेशान थे, बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कह रहे थे, लेकिन वो तैयार नहीं थी.
- पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दी है.
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली एक घटना में 25 साल की स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उन्हीं के पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक ने इस घटना की जो वजह बताई, वो हैरान करने वाली है. पुलिस के मुताबिक, दीपक ने बताया है कि हाल ही में राधिका ने टेनिस एकेडमी खोली थी. उसके बाद लोग मुझे ताने मारने लगे कि मैं बेटी की कमाई खा रहा हूं. मेरे बार-बार कहने पर भी राधिका एकेडमी बंद नहीं कर रही थी. इसी से गुस्सा होकर मैंने गोली मार दी.
उभरती टेनिस प्लेयर थीं राधिका यादव
पुलिस ने आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी जब्त कर लिया है. राधिका यादव हरियाणा की एक उभरती हुई टेनिस प्लेयर थीं. उन्होंने स्टेट लेवल पर कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी.
एक ही घर में रहता था पूरा परिवार
कुलदीप ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर वह और उनका बेटा पीयूष पहली मंजिल पर पहुंचे तो राधिका रसोई में खून से लथपथ पड़ी थी. ड्राइंग रूम में दीपक की लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी. उन्होंने राधिका को तुरंत सेक्टर 56 के एशिया मरिंगो अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुलदीप ने बताया कि घटना के समय घर में दीपक, उनकी पत्नी मंजू और राधिका ही मौजूद थे. मुझे लगता है कि राधिका की हत्या उनके भाई दीपक ने ही की है.
दीपक बोला, पीछे से कमर में मारीं गोलियां
दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि मैंने जब राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा तो उसने मना कर दिया. इस बात से मैं तनाव में था और मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही थी. इसी तनाव में मैंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका की कमर पर पीछे से तीन गोलियां मार दीं. दीपक ने बताया कि घटना के समय घर में वह, पत्नी मंजू और राधिका ही थे. उनका बेटा धीरज प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस गया था.
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद कर ली गई है. उसमें पांच खोल और एक जिंदा कारतूस था. रिवॉल्वर की फोरेंसिक जांच के लिए फिंगरप्रिंट ले लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपक की पत्नी मंजू ने बयान देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्हें बुखार था इसलिए वह कमरे में लेटी थीं. घटना क्यों हुई, कैसे हुई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.