- गुरुग्राम के सेक्टर-71 में हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे.
- पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.
- पुलिस को जांच के दौरान काफी लंबे वक्त के बाद एक बुलेट मार्क मिला है और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है. एक कार को भी जब्त कर लिया गया है. गुरुग्राम के सेक्टर-71 इलाके में सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक हरियाणवी गायक पर गोलियां चलाईं थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. गुरुग्राम पुलिस ने एक बयान में बताया था कि दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी.
पुलिस ने कार की बरामद
काफी देर जांच के बाद एक बुलेट मार्क मिला है, फिलहाल इस मामले में एफआईआर मामले में दर्ज कर ली गई है. जो कार स्पॉट पर दिखी थी वो बरामद हो गई. कल गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया था कि इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ और किसी वाहन में भी गोली नहीं लगी. गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है.
सीसीटीवी में क्या कुछ दिखा
पुलिस ने हालांकि शुरुआत में गायक की पहचान का खुलासा नहीं किया था. सूत्रों ने बताया कि फाजिलपुरिया को हरियाणा पुलिस की सुरक्षा दी गई थी, जो कुछ दिन पहले वापस ले ली गई थी. लेकिन धमकियां मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें सिंगर राहुल फाजिलपुरिया अपनी थार गाड़ी से एसपीआर रोड की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 5 बजकर 54 मिनट पर बेहरामपुर रोड से राहुल फाजिलपुरिया की सफ़ेद थार गाडी नजर आ रही है.