गुरुग्राम में बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी की हत्या की, दो घायल, गोली मारकर भागे

Gurugram Murder Hayatpur Businessman: सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठे हुए हुक्का पी रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति सोया हुआ है. इसी दौरान एक युवक कमरे में प्रवेश करके गेट के पास ही खड़ा हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gurugram Murder Hayatpur Businessman: हत्या के बाद जांच करती पुलिस.

Gurugram Murder Hayatpur Businessman: गुरुग्राम में बदमाशों ने दिनदहाड़े कारोबारी को गोली मार दी. वारदात मंगलवार शाम को उस वक्त हुई जब कारोबारी अपने अन्य साथियों के साथ हयातपुर स्थित अपने कार्यालय में मौजूद था. इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को हयातपुर निवासी बलबीर यादव अपने कार्यालय पर साथियों के साथ मौजूद थे. यहां दो बदमाश आए और उन्होंने यहां फायरिंग शुरू कर दी. कमरे में मौजूद पांच लोगों पर जब उन्होंने फायरिंग की तो उसमें तीन लोगों को गोली लगी, जिसमें एक बलबीर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य रविंद्र और राम को गर्दन और पैर में गोली लगी है. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर जब अन्य लोग मौके पर आए तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी, जिसमें वे बच गए.

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठे हुए हुक्का पी रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति सोया हुआ है. इसी दौरान एक युवक कमरे में प्रवेश करके गेट के पास ही खड़ा हो जाता है. जैसे ही उसका दूसरा साथी कमरे में आता है तो वह दोनों मिलकर उन सभी पर फायरिंग कर देते हैं. इसमें पलंग पर सोए हुए व्यक्ति को सीधे गोली लग जाती है. जबकि अन्य लोग उन बदमाशों पर कूदकर उन्हें पकड़ने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो जाते हैं. पुलिस प्रवक्ता संदीप के मुताबिक, प्रारंभिक तौर पर व्यावसायिक रंजिश में ही वारदात को अंजाम देना सामने आ रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams Homecoming: 'भारत की बेटी' सुनीता विलियम्स की वापसी पर पैतृक गांव में मनी दीवाली