गुजरात: 540 फीट बोरवेल में गिरी लड़की, 490 फीट पर फंसी, बचाव अभियान जारी

कच्छ के तहसीलदार अरुण शर्मा ने एएनआई को बताया, "सोमवार सुबह एक 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई. सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लड़की को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.हमने उसे ऑक्सीजन मुहैया कराई है .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्थानीय बचाव दल बोरवेल में लगातार 'ऑक्सीजन' पहुंचा रहा है.
भुज:

गुजरात में कच्छ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह 18 वर्षीय एक किशोरी गहरे बोरवेल में गिर गई जिसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई. भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि किशोरी राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से थी. वह 540 फुट गहरे बोरवेल में 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है.

जब परिवार ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई है तो अधिकारियों को संदेह हुआ कि इतनी उम्र की लड़की बोरवेल में कैसे गिर गई. जादव ने बताया कि उन्होंने दोपहर में कैमरे की मदद से उसके बोरवेल में होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि स्थानीय बचाव दल बोरवेल में लगातार 'ऑक्सीजन' पहुंचा रहा है.

अधिकारी ने बताया, 'लड़की अचेत अवस्था में है. उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय बचाव दल उसे ऑक्सीजन दे रहा है.' उन्होंने बताया कि बचाव कार्यों में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है.

लड़की को ऑक्सीजन मुहैया कराई

कच्छ के तहसीलदार अरुण शर्मा ने एएनआई को बताया, "सोमवार सुबह एक 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई. सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लड़की को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.हमने उसे ऑक्सीजन मुहैया कराई है. हम लड़की पर नजर रख रहे हैं. बचाव जारी है.

पिछले कुछ दिनों में बच्चों के बोरवेल में गिरने के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में राजस्थान के कीरतपुर गांव में एक बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जिसे नौ दिनों से अधिक समय तक चले लंबे और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के बाद बचाया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं से बढ़ा सर्दी का सितम, कोहरे की वजह से कई ट्रेन लेट; जानें कब कैसा रहेगा मौसम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: असम की खदान में अब भी फंसे मज़दूर कब बाहर आएंगे? | News@8
Topics mentioned in this article