Gujarat Election Results: गुजरात में AAP के मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से हारे

Gujarat Election Results: इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. वह 14 जून 2021 में यानी पिछले साल ही 'आप' में शामिल हुए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी.

Advertisement
Read Time: 11 mins
Gujarat Election Results: इसुदान गढ़वी ने 14 जून 2021 को आप की सदस्यता ली थी.
अहमदाबाद:

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election Result 2022)  में आम आदमी पार्टी (AAP) का सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. राज्य की खंभालिया विधानसभा सीट की बात करें तो यहां AAP के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अय्यर मुलुभाई हरदासभाई बेरा ने जीत हासिल की है.

इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. वह 14 जून 2021 में यानी पिछले साल ही 'आप' में शामिल हुए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी. 'आप' ने इस बार उन्हें सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया था. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी के हाथों उन्हें करारी शिकस्त मिली है.

Advertisement

खंभालिया सीट का सियासी समीकरण
खंभालिया की कुल आबादी के 7 प्रतिशत आबादी SC और ST समुदाय से है. खंभालिया में जाति के तौर पर प्रमुख जाति आहीर, जाडेजा, मुस्लिम, चारण, रबारी, भरवाड और मेर हैं. जिसका सबसे ज्यादा प्रभुत्व इस सीट पर है. इस सीट पर माडम परिवार का हमेशा से दबदबा रहा है. 2017 में इस सीट से बीजेपी के कालुभाई चावला को हराकर कांग्रेस के विक्रम माडम चुनाव जीते थे. विक्रम माडम को 79,172 वोट मिले थे, जबकि कालुभाई चावला को 68,313 वोट मिले थे.  

इस सीट पर ये थे उम्मीदवार
खंभालिया विधानसभा सीट से अय्यर मुलुभाई हरदासभाई बेरा (बीजेपी), अहीर विक्रमभाई अर्जनभाई मादाम (आईएनसी), सोलंकी गोविंद हमीरभाई (बीएसपी), इसुदान गढ़वी (आप), चेतरिया लखुभाई लगधीरभाई (जीएनएनएस) और बुखारी याकूब मोहम्मद हुसैन (एआईएमआईएम) चुनावी मैदान में थे. निर्दलीय उम्मीदवारों में इब्राहिमभाई अमदभाई घवड़ा, नंगेश करसन जेशाभाई, नूरममद जुसाब परियानी, मंजुबेन काराभाई पिंगल, हमीर मकवाना का नाम शामिल है.

आपको बता दें कि गुजरात में बीजेपी ने रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की है. पार्टी ने विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 154 सीटें जीत ली है. बहुमत का आंकड़ा 92 था. वहीं कांग्रेस को 16 और आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिली हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद 12 दिसंबर को गांधीनगर में विधानसभा के पीछे हेलीपैड मैदान में CM की शपथ होगी. दिलचस्प बात यह है चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे. चुनाव नतीजों में बिल्कुल यही नजर आ रहा है.'

ये भी पढ़ें:-

गुजरात चुनाव परिणाम : अमरेली में भाजपा, वाघोडिया में पार्टी के बागी और निर्दलीय उम्मीवार आगे

Gujarat Election Results : "आप" के CM उम्मीदवार, हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और रिवाबा जडेजा का जानें क्या है हाल?

Advertisement

Election Results Live Updates : गुजरात में 'कमल' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, हिमाचल में नहीं बदला 'रिवाज़'

Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MP Ramgopal Yadav के घर भर गया पानी, तो कर्मचारियों ने गोद में लेकर गाड़ी में बैठाया