गुजरात में कांग्रेस के सबसे अमीर विधायक रहे राजगुरू ने आप का दामन थामा, कहा-ये अच्छा विकल्प

आम आदमी पार्टी (Gujarat Aam Aadmi Party)गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है. कांग्रेस ने कुछ महीनों पहले ही इंद्रानिल को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंद्रानिल की गुजरात के राजकोट और सौरष्ट्र क्षेत्र में अच्छी पकड़ है
नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election)  के ठीक पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लगने शुरू हो गए हैं. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) की नाराजगी के बीच पार्टी के सबसे अमीर (Richest Candidate) उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरू (Indranil Rajguru) ने पार्टी छोड़ दी है. आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party)गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है. कांग्रेस ने कुछ महीनों पहले ही इंद्रनील को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया था. इंद्रानिल के पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, हम सब मिलकर गुजरात की जनता की इच्छाओं को साकार करेंगे. आप के नेताओं ने हार्दिक पटेल से भी संपर्क साधा है और उनसे बेहतर विकल्प की ओर आने की अपील की है. एनडीटीवी से बात करते हुए इंद्रनील ने कहा कि लोग बीजेपी से ऊब चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की वापसी नहीं चाहते. आप  कांग्रेस का बेहतर विकल्प बन सकती है. 

राजगुरू की गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है. उन्होंने कहा, गुजरात की जनता नई पार्टी चाहती है, ऐसी पार्टी जो जनता के लिए काम करे , न कि अंदरूनी कलह में उलझी रहे. आप कांग्रेस औऱ बीजेपी का बेहतर विकल्प साबित होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब जनता बीजेपी से ऊब चुकी है और कांग्रेस उसकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही हो तो उसे नए विकल्प के बारे में सोचना ही होगा. 

पूर्व विधायक रहे राजगुरू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा, "वो लोगों के लिए लड़ते हैं, न कि पार्टी के लिए.राजगुरू ने कहा, उनका व्यक्तित्व और व्यवहार उन्हें पसंद आया. मैं शुरू से ही कांग्रेस में रहा, लेकिन मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं. बीजेपी लोगों को बेवकूफ बनाकर सत्ता में आई हैं, लेकिन कांग्रेस ने उसका विकल्प बनने की क्षमता को खो दिया है. उसके पास बीजेपी से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: "मैं राम को नहीं मानता, राम कोई भगवान नहीं" - जीतन राम मांझी का विवादित बयान
* 'मैंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल से मिलने भेजा' : भगवंत मान बनाम विपक्ष
* "दुनिया का पेट भर रहे हैं भारतीय किसान, मिस्र ने दी गेहूं आपूर्तिकर्ता के रूप में मंजूरी: पीयूष गोयल

Advertisement

कम हाइट के कारण नहीं मिल रही थी जॉब, जानिए कैसे कांग्रेस MLA ने की मदद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने
Topics mentioned in this article