गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम है. आप ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को कतारगाम विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वहीं, प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया करंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी अब तक 170 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दोनों की उम्मीदवारी का ऐलान ट्वीट के जरिए किया. केजरीवाल ने लिखा 'राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है. गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से ओर प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी, दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं.'
13वीं लिस्ट जारी करते हुए पार्टी ने ट्वीट किया, “गुजरात चुनाव बीजेपी के ‘विनाश मॉडल' v/s ‘आप' के ‘विकास मॉडल' के बीच है. इस चुनाव में ‘परिवर्तन' तय है.” आप पार्टी सूरत की वारछा रोड सीट से पाटीदार आंदोलन के बड़े चेहरे और समर्थकों के बीच गब्बर के नाम से मशहूर अल्पेश कथीरिया को वारछा रोड से टिकट दे चुकी है. आप ने ओलपाड सीट से अल्पेश के मजबूत साथी धार्मिक मालविया को टिकट दी.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. इसके लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है. 14 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी. 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. ऐसे में सभी दलों में टिकट को लेकर उठापठक जारी है.
हरभजन सिंह आप के स्टार कैंपेनर
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है. हरभजन सिंह इस बार आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. इसी बार हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा का सांसद बनाया है.
केजरीवाल ने जूनागढ़ में किया रोड शो और मांगा वोट
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जूनागढ़ जिले में रोड शो कर पार्टी के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा, 'मुझे आपसे सिर्फ एक अनुरोध करना है. आपने उन्हें (बीजेपी को) 27 साल दिए हैं, मुझे पांच साल दें. मैं केवल पांच साल मांग रहा हूं. अगर मैं काम नहीं करूंगा तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा.'' उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं और सात साल तक दिल्ली का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने कोई पैसा नहीं बनाया.
बीजेपी का नारा- “मैंने यह गुजरात बनाया है”
बीजेपी ने बीते सोमवार को “मैंने यह गुजरात बनाया है” नारे के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करते हुए राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को दर्शाती एक लघु फिल्म जारी की. पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए बीते रविवार को बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए आ गुजरात, मैं बनाव्यु छे (मैंने यह गुजरात बनाया है) का नारा दिया था.
ये भी पढ़ें:-
गुजरात चुनाव: प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए पीएम, अमित शाह और बीजेपी प्रमुख नड्डा ने की बैठक
गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को दे सकती है टिकट: सूत्र