ग्रेटर नोएडा निक्की केस: CCTV, 2 नए वीडियो... पति विपिन को बचाने के लिए सोशल से सड़क तक 'अपने' आए साथ

ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या कांड में कुछ नए दावे किए जा रहे हैं. इस मामले में कुछ वीडियो सोशल मीडिया में सामने आए हैं जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि निक्की ने आत्महत्या की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • निक्की के हत्या के आरोप में पति विपिन भाटी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
  • स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी जारी किया है जिसमें निक्की के पति विपिन कार की सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं
  • निक्की की बहन कंचन के भी एक वीडियो सामने आए हैं जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि निक्की ने आत्महत्या की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को घटी निक्की भाटी की मौत की दर्दनाक घटना मामले में कुछ नए वीडियो सामने आए हैं. पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में निक्की के पति विपिन भाटी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला गंभीरता से जांच के दायरे में है. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए वीडियो और स्थानीय लोगों के बयान सामने आ रहे हैं. ग्रामीणों का दावा है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई थी और पति व ससुराल पक्ष को साज़िश के तहत फंसाया जा रहा है. 

CCTV फुटेज के आधार पर किए जा रहे हैं दावे

गांव के लोगों ने 21 अगस्त का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. इसमें कथित तौर पर दिख रहा है कि जिस समय निक्की को आग लगाई गई, उस समय उसका पति विपिन अपने छोटे बच्चे के साथ घर के बाहर कार की सफाई कर रहा था. स्थानीय लोगों का दावा है कि अगर विपिन बाहर था, तो उस पर निक्की को जलाने का आरोप कैसे लग सकता है? 

निक्की की बहन के बयान पर भी विवाद

इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निक्की की बहन कंचन को रोते हुए सुना जा सकता है “ये बहन, तूने क्या कर दिया?” ग्रामीणों का दावा है कि यह लाइन इस ओर इशारा करता है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई और यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. उनका आरोप है कि निक्की के परिवार ने जानबूझकर इस घटना को हत्या का रूप दिया ताकि विपिन और उसके परिवार को फंसाया जा सके.

ये भी पढ़ें-:  निक्की की हत्या को हादसा साबित करना चाहता था पति, वीडियो में सड़क पर लोगों को बुलाते आया नजर

वीडियो एडिट करने के लगे आरोप

एक अन्य क्लिप में सास को विपिन की बदतमीज़ी के लिए पीटते हुए दिखाया गया है. निक्की के परिवार का आरोप है कि घटना के दौरान सास ने निक्की को बचाने की कोशिश नहीं की. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इस वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि असल फुटेज में सास घटना रोकने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन बाद में वीडियो के हिस्से काटकर कहानी को एकतरफा दिखाया गया.

Advertisement

 निक्की के घर पर जुटे लोग, पुलिस ने सभी आरोपियों को कर लिया है गिरफ्तार

सोमवार को समर्थन में जुटे ग्रामीण

विपिन के घर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए. उनका कहना है कि पुलिस को बिना पक्षपात के सभी सबूतों की जांच करनी चाहिए. ग्रामीणों का आरोप है कि मीडिया और निक्की के परिजन केवल एक ही एंगल दिखा रहे हैं, जबकि कई तथ्य अभी सामने आना बाकी हैं.

ये भी पढ़ें-: अब दिल्ली में निक्की जैसा हत्याकांड, दहेज लोभियों ने ली कोमल की जान, 4 महीने पहले हुई थी शादी

Advertisement

पुलिस ने फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज किया है. जांच अधिकारी का कहना है कि वे हर वीडियो और सबूत की बारीकी से पड़ताल करेंगे. चाहे वह सीसीटीवी फुटेज हो, गवाहों के बयान हों या वायरल क्लिप्स.

ये भी पढ़ें-: निक्की की हत्या को हादसा साबित करना चाहता था पति, वीडियो में सड़क पर लोगों को बुलाते आया नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram Lok Sabha Debate: बीच डिबेट में क्यों भिड़ गए BJP-SP प्रवक्ता?