ग्रेटर नोएडा : निर्माणाधीन इमारत की अस्थाई लिफ्ट के गिरने से इंजीनियर की मौत

अपर पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) दिनेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के निवासी ऋतिक राठौर (28) के रूप में हुई. वह अस्थायी लिफ्ट को हटाने आए थे. लिफ्ट हटाए जाने के दौरान सपोर्टिंग सिस्टम लिफ्ट का भार सहन नहीं कर सका, जिससे यह हादसा हुआ.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
निर्माणाधीन इमारत से अस्थायी लिफ्ट हटाने की प्रक्रिया के दौरान हादसा हुआ. (प्रतीकात्मक)
नोएडा (उप्र):

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की ‘‘अस्थायी लिफ्ट'' के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक निजी कंपनी के 28 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना नॉलेज पार्क पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सेक्टर-150 में शाम करीब 4.15 बजे हुई. उन्होंने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से एक अस्थायी लिफ्ट (निर्माण सामग्री के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली) को हटाने की प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ.

अपर पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) दिनेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के निवासी ऋतिक राठौर (28) के रूप में हुई. वह अस्थायी लिफ्ट को हटाने आए थे. लिफ्ट हटाए जाने के दौरान सपोर्टिंग सिस्टम लिफ्ट का भार सहन नहीं कर सका, जिससे यह हादसा हुआ.''

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की पत्नी की शिकायत पर ए एस बिल्डर के निदेशक अजय चौधरी, स्पार्टन कंपनी के निदेशक, दो प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

* "...कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे", सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी करने वाले MLA's को तेजस्वी की दो-टूक
* "मैंने राहुल गांधी को मार दिया" : जानिए राहुल गांधी ने रिपोर्टर से क्‍यों कही यह बात...
* राहुल गांधी ने सरकार पर ईंधन और उर्वरक की बढ़ती कीमतों के जरिए किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV