मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बीच पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को संकेत दिया कि कुछ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का कारण सत्तारूढ़ दल की “उम्मीदों” को पूरा नहीं करना हो सकता है. पवार ने कहा कि उन नेताओं को परेशानी होगी लेकिन उन्होंने जो रास्ता चुना है उससे कभी नहीं भटकेंगे. वह राकांपा के कुछ नेताओं के खिलाफ ईडी और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर पुणे में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा, "इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा सरकार को राकांपा के 9-10 नेताओं से कुछ उम्मीदें हैं. हम उन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं और अपने रुख की कीमत चुकाने को तैयार हैं. हमने जो रास्ता चुना है, उसे हम कभी नहीं छोड़ेंगे."
उन्होंने कहा, "चूंकि कुछ लोगों को यह (राकांपा का रुख) हजम नहीं हुआ, इसलिए हमें भुगतना पड़ रहा है, लेकिन हम इसके बारे में चिंतित नहीं हैं."
गौरतलब है कि ईडी द्वारा तलब किए जाने पर महाराष्ट्र राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा था कि चूंकि वह विपक्ष का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें इस तरह की पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :
* PM पद की रेस में मैं शामिल नहीं, विपक्षी दलों को साथ लाने पर कर रहा काम: शरद पवार
* कर्नाटक चुनाव के नतीजे पूरे देश में दोहराए जा सकते हैं अगर...": शरद पवार
* शरद पवार ने कहा था- उद्धव ठाकरे ने बिना संघर्ष के पद छोड़ा