स्मार्टफोन निर्माताओं को प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा के लिए प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स हटाने का आदेश दे सकती है सरकार : रिपोर्ट

केंद्र ने 2020 से चीनी ऐप्स की जांच तेज कर दी है. टिकटॉक सहित 300 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

साइबर सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार सरकार द्वारा प्रस्तावित नए सुरक्षा नियमों के तहत आने वाले दिनों में केंद्र सरकार स्मार्टफोन निर्माताओं को पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स को हटाने और प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट की अनिवार्य स्क्रीनिंग की अनुमति देने का आदेश दे सकती है. हालांकि नए नियमों का क्या स्वरूप होगा वो अभी तय नहीं है लेकिन दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट भारत पर इसके व्यापक असर पड़ने की संभावना है. सैमसंग, Xiaomi,वीवो और ऐप्पल सहित कई बड़ी कंपनियों को सरकार के इस फैसले से नुकसान होने की संभवना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि उपयोगकर्ता के बीच डेटा की जासूसी और दुरुपयोग के बारे में चिंताओं को देखते हुए आईटी मंत्रालय इन नए नियमों पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप सिक्यूरिटी के लहजे से एक कमजोर कड़ी हो सकते हैं. सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि चीन सहित कोई भी विदेशी देश इसका फायदा नहीं उठा सके क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.

गौरतलब है कि केंद्र ने 2020 से चीनी ऐप्स की जांच तेज कर दी है. टिकटॉक सहित 300 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. विश्व स्तर पर भी, कई देशों ने हुआवेई और हिकविजन जैसी चीनी फर्मों से प्रौद्योगिकी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. दुनिया भर के देशों को इस बात का डर है चीन इन डेटा का उपयोग  विदेशी नागरिकों की जासूसी करने के लिए कर सकता है. हालांकि चीन इन आरोपों से इनकार करता रहता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Nagaur में हैरान करने वाला हादसा, 8 बार पलटी कार, मगर बच गई जान | Viral Video
Topics mentioned in this article