अग्निपथ योजना को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबर को सरकार ने बताया फर्जी

अग्निपथ योजना को लेकर एक फर्जी व्‍हाट्सएप मैसेज शेयर किया जा रहा है, जिसमें योजना को बदलावों के साथ फिर से शुरू करने की बात है. इसे लेकर सरकार ने कहा है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

सरकार ने रविवार को अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को बदलाव के साथ फिर से शुरू करने की खबरों को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर चल रहे इस आशय के संदेश को फर्जी बताया. सरकार ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

प्रेस सूचना ब्यूरो ने अपने एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया, "एक फर्जी व्हाट्सएप संदेश में दावा किया गया है कि अग्निपथ योजना को कई बदलावों के साथ समीक्षा के बाद 'सैनिक सम्मान योजना' के रूप में फिर से शुरू किया गया है, इसमें सेवा की अवधि को बढ़ाकर 7 साल करना, 60 प्रतिशत स्थायी कर्मचारी और बढ़ी हुई आय शामिल है... भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है."

Advertisement

विपक्ष ने अग्निपथ योजना को लेकर उठाए थे सवाल 

शुरू से ही अग्निपथ योजना की आलोचना कर रहे विपक्ष ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान आक्रामक रूप से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. कांग्रेस ने केंद्र में सत्ता में आने पर इस योजना को खत्म करने का वादा किया.

अग्निपथ योजना एक "टूर ऑफ़ ड्यूटी स्टाइल" योजना है, जिसे सितंबर 2022 में सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में कमीशन प्राप्त अधिकारियों से नीचे के रैंक के सैनिकों की केवल चार साल की भर्ती के लिए लागू किया गया था.

इस प्रणाली के तहत भर्ती किए गए कर्मियों को अग्निवीर कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें :

* अग्निपथ योजना को और आकर्षक बनाने की कोशिश, केंद्र ने किया ये काम
* "भारतीय सेना के हित में नहीं अग्निपथ योजना" : NDTV से खास बातचीत में बोले सचिन पायलट
* राहुल ने अग्निपथ योजना पर सरकार की आलोचना की, कहा-"अनगिनत मेहनती युवाओं के सपने बर्बाद हो गए"

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND W vs SA W: Indian Women Cricket Team ने थोक में बनाए Record, 1 दिन में बना डाले 525 रन
Topics mentioned in this article