गोरखपुर मठ हमला : मुंबई की एक मस्जिद से मुर्तजा अब्बासी के 'कनेक्शन' की जांच में जुटी ATS

पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग में तल मंजिल पर एक मस्जिद होने की जानकारी मिली है. वहां जाकर भी मुर्तजा के बारे में पूछताछ की गई. पुलिस ने मामले में मुनीर खान के किरायेदार मुस्लिम खान का बयान भी दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुर्तजा अब्बासी अपने पिता के साथ नवी मुंबई में रहता था
मुंबई:

गोरखपुर मठ में हमले का आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी अपने पिता के साथ नवी मुंबई में रहता था. UP ATS ने पिछले दिनों नवी मुंबई के उस ताज हाइट्स इमारत में जाकर मुर्तजा के बारे पूछताछ की. स्थानीय पुलिस थाने के इंचार्ज रविंद्र पाटिल मामले में और जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. ताज हाइट्स में पूछताछ में पता चला है कि गोरखपुर में हमले के कुछ दिन पहले ही मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी नवी मुंबई में ताज हाइट्स के अपने फ्लैट में आए थे. वहां उन्होंने किरायेदार से मकान खाली करवाया और कुछ लोगों से मकान बेचने की बात कही. 

पुलिस के मुताबिक, उसी बिल्डिंग में तल मंजिल पर एक मस्जिद होने की जानकारी मिली है. वहां जाकर भी मुर्तजा के बारे में पूछताछ की गई. पुलिस ने मामले में मुनीर खान के किरायेदार मुस्लिम खान का बयान भी दर्ज किया है.साथ ही मुनीर खान जिस घर में रुके थे उनका बयान भी दर्ज किया गया है. मुर्तज़ा के पिता मुनीर अब्बासी मुंबई में एक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते थे. पहले वो नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके के मिलेनियम टॉवर में रहते थे लेकिन 2013 में उस मकान को बेचकर वो ताज हाइट्स की दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 201 में रहने आ गए थे.

इसी बिल्डिंग की तलमंजिल पर एक मस्जिद भी बनाई गई है. अब नवी मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र ATS इस मस्जिद के बारे में जानने में जुटी है. रिहायशी इमारत में इस मस्जिद के बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए अब  पुलिस ने नवी मुंबई म्युनिसिपलिटी को इस इमारत की वैधता जानने के लिए लेटर लिखा है. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां ये भी जानने में जुटी है कि जब मुर्तज़ा अब्बासी इस मस्जिद में आता था तो वो किस-किस के संपर्क में था. क्या यहां कुछ ऐसे लोग मौजूद है जो कट्टरता के काम में लगे हुए है, मुर्तज़ा यहां कब से कब तक आया था?

- ये भी पढ़ें -

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
* दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
* राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

गोरखपुर हमले के मामले में मुंबई पहुंची यूपी एटीएस की टीम

Featured Video Of The Day
Assam Polygamy Ban: एक से ज्यादा शादी करने पर अब होगी इतने सालों की जेल! | Himanta Biswa Sarma
Topics mentioned in this article