गूगल के वाइस प्रेसिडेंट का तिरुपति मंदिर में महादान, प्राणदान ट्रस्ट को दिए एक करोड़

गूगल के भारतीय मूल के वाइस प्रेसिडेंट थोटा चंद्रशेखर ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बीआर नायडू को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. मंदिर ट्रस्ट ने इस दान की सराहना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गूगल के वाइस प्रेसिडेंट थोटा चंद्रशेखर ने टीटीडी को 1 करोड़ रुपये का दान दिया.
  • थोटा चंद्रशेखर ने तिरुमला में टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू को चेक सौंपा.
  • तिरुपति तिरुमला मंदिर की गिनती भारत के सबसे अमीर मंदिरों में होती है.
  • टीटीडी 12 मंदिरों की देखरेख करता है. इसके 14,000 से अधिक कर्मचारी हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तिरुपति:

गूगल के भारतीय मूल के वाइस प्रेसिडेंट थोटा चंद्रशेखर ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का दान दिया है. 

चंद्रशेखर ने तिरुमला में टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा. मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गूगल के वाइस प्रेसिडेंट चंद्रशेखर ने गुरुवार को टीटीडी के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का दान दिया. मंदिर नगरी में चेयरमैन ऑफिस में आयोजित बैठक में टीटीडी के अधिकारियों ने दानकर्ता के इस कदम की सराहना की.

तिरुपति मंदिर की गिनती देश के सबसे अमीर मंदिरों में होती है. खबरों के मुताबिक, हर साल चढ़ावे और अन्य तरीकों से इसकी 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी होती है. इसकी कुल संपत्ति 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. हर दिन यहां लगभग एक लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट 12 मंदिरों और उनसे संबंधित अन्य मंदिरों की देखरेख करता है. इसके अधीन 14 हजार से अधिक व्यक्ति काम करते हैं. यह ट्रस्ट तिरुमला और तिरुपति आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए समर्पित है. यह तिरुमला तिरुपति क्षेत्र की शांति एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए भी कार्य करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में मुख्यमंत्री पद के कितने दावेदार | Sawaal India Ka | Meenakshi
Topics mentioned in this article