'नेताजी को 5.15 लाख डॉलर भुगतान करो', मानहानि से जुड़े वीडियो में Google को कोर्ट का आदेश

फेडरल कोर्ट ने पाया कि यू-ट्यूब के मालिक अल्फाबेट इंक ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स के डिप्टी प्रीमियर पर हमला करने वाले दो वीडियो होस्ट करके हजारों डॉलर कमाए. 2020 के आखिर में इसे पोस्ट किया गया, जिसे 800,000 बार देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोर्ट ने गूगल को दिया भुगतान करने का आदेश
नई दिल्ली:

एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने गूगल को सोमवार को एक पूर्व वरिष्ठ सांसद को $715,000 ($515,000) का भुगतान करने का आदेश दिया है.  कोर्ट ने पाया कि यू-ट्यूब कमेंटेटर की नस्लवादी और अपमानजनक अभियान ने उन्हें समय से पहले राजनीति छोड़ने के लिए प्रेरित किया है.

फेडरल कोर्ट ने पाया कि यू-ट्यूब के मालिक अल्फाबेट इंक ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य न्यू साउथ वेल्स के डिप्टी प्रीमियर पर हमला करने वाले दो वीडियो होस्ट करके हजारों डॉलर कमाए. 2020 के आखिर में इसे पोस्ट किया गया, जिसे 800,000 बार देखा गया.

Google भी हुआ आईपीएल मीडिया अधिकार खरीदने की रेस में शामिल, इतनी मोटी रकम मिल सकती है बीसीसीआई को

न्यायाधीश स्टीव रेरेस ने अदालत को बताया कि पोलिटिकल कमेंटेटर जॉर्डन शैंक्स के वीडियो ने सांसद जॉन बारिलारो की इमेज खराब की, उन्हें सबूत के बिना ही करप्ट साबित किया. उन्हें नस्लवादी कहा. रेरेस ने कहा कि जब बारिलारो ने अक्टूबर 2021 में राजनीति छोड़ दी तो ऐसा इसलिए था क्योंकि गूगल और मिस्टर शैंक्स के अभियान से आहत थे और इसके कारण उन्हें समय से पहले सार्वजनिक पद छोड़ना पड़ा. मैं इस मामले में गूगल के आचरण को अनुचित पाया. इस मामले में जब गूगल की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उनके प्रवक्ता मौजूद नहीं थे.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article