गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने सोमवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. पिचाई ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि आपकी (पीएम मोदी) के नेतृत्व के अंदर तकनीकी बदलाव की तेज रफ्तार को देखना प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि वे हमारी मजबूत पार्टनरशिप को आगे भी जारी रखेंगे. और भारत की जी-20 में ओपन, कनेक्टेड इंटरनेट की बात का समर्थन करते हैं.
गूगल फॉर इंडिया इवेंट के बाद सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और ट्विटर पर लिखा, " आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी. आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है. हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए हम तत्पर हैं."
सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन ने प्रगति की रफ्तार को तेज किया है, जो हम पूरे देश में देख रहे हैं. गूगल के सीईओ ने आगे कहा कि वे उत्सुक हैं कि भारत 2023 में जी 20 की अध्यक्षता लेकर दुनिया के साथ अपने अनुभव को साझा करेगा.
गूगल के सीईओ का कहना है कि भारत में तकनीकी बदलाव की रफ्तार असाधारण है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें आगे भी बहुत मौके हैं. उन्होंने कहा कि वे इसे नजदीकी से देखकर खुश हैं और अभी से अपनी अलगी यात्रा का इंतजार कर रहे हैं.
सुंदर पिचाई ने बयान में कहा कि गूगल छोटे कारोबार और स्टार्टअप को समर्थन दे रहा है. उनके मुताबिक, गूगल साइबर सुरक्षा में निवेश कर रहा है. इसके साथ कंपनी शिक्षा और स्किल ट्रेनिंग दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी अप्लाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:-
"मैं जहां भी जाता हूं, भारत को अपने साथ लेकर चलता हूं": गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई से लेकर विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने दी दिवाली की बधाई, लोगों ने कहा- भाई-भाई!