ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब का स्वर्ण मंदिर पाकिस्तान के निशाने पर था. भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने हमले किये, लेकिन हमने स्वर्ण मंदिर को आंच नहीं आने दी. भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया. पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर ड्रोन से हमला किया था, लेकिन इस हमले को समय रहते नाकाम कर दिया गया. पाकिस्तान के हर हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्वर्ण मंदिर की सभी लाइट बंद कर दी गई थीं.
पंजाब के अमृतसर में भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल का एक डेमो दिखाया. इस डेमों में भारतीय सेना ने दिखाया कि आकाश मिसाइल प्रणाली सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया.
भारत की स्वदेश निर्मित आकाशतीर वायु रक्षा नियंत्रण एवं रिपोर्टिंग प्रणाली ने पाकिस्तान के साथ चार दिन तक चले सैन्य टकराव के दौरान ड्रोन और मिसाइलों सहित पाकिस्तानी हवाई हमलों को बेअसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जहां पाकिस्तान आयातित एचक्यू-9 और एचक्यू-16 प्रणालियों पर निर्भर था, जो भारतीय हमलों को रोकने में विफल रहीं, वहीं आकाशतीर ने स्वचालित वायु रक्षा में भारत के दबदबे को प्रदर्शित किया.
सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा निर्मित आकाशतीर को लगभग एक वर्ष पहले भारतीय सेना में शामिल किया गया था. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर भीषण वार किया था.
ये भी पढ़ें:- शौर्यगाथा ‘ऑपरेशन सिंदूर': पाक का सरेंडर- कैसे घुटनों पर आया आतंक का आका