US फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से पॉलिसी रेट को फिर से स्थिर रखने लेकिन स्टिमुलस में जल्दी कटौती करने की घोषणा के बाद गुरुवार को बुलियन मार्केट में गिरावट दर्ज हुई है. घरेलू बाजार में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी के गोल्ड में आज 0.71 फीसदी यानी 332 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई थी. गोल्ड 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. सिल्वर फ्यूचर को 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 60,635 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज किया गया था. अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.18 पर MCX पर गोल्ड में 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1766.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 22.68 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
अगर रुपये की बात करें तो विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 73.77 पर पहुंच गया था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 46,826
995- 46,639
916- 42,893
750- 35,120
585- 27,393
सिल्वर 999- 60,788
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,637, 8 ग्राम पर 37,096, 10 ग्राम पर 46,370 और 100 ग्राम पर 4,63,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,390 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,010 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,190 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,370 और 24 कैरेट सोना 46,370 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,210 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,910 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,880 और 24 कैरेट 47,870 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 60,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 60,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 64,800 रुपए प्रति किलो है.