ओडिशा में मिला सोना ही सोना, तीन जिलों में मिली कई खदानें

हाल में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का पता रियासी जिले में लगाया है. भारत लिथियम का आयात करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत में पहली बार मिला लाखों टन लिथियम का भंडार
भुवनेश्वर:

ओडिशा के तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर सोने की खदानें मिली हैं. इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में इस बारे में जानकारी मुहैया कराई. ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, "खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है. "

इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक के अनुसार "ये सोने के भंडार क्योंझर जिले में चार स्थानों पर, मयूरभंज जिले में चार स्थानों पर और देवगढ़ जिले में एक स्थान पर पाए गए हैं." हाल में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का पता रियासी जिले में लगाया है. भारत लिथियम का आयात करता है.

‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट' (आईआईएसडी) में वरिष्ठ नीति सलाहकार सिद्धार्थ गोयल ने कहा कि लिथियम भंडार की खोज कई मायनों में देश की स्वच्छ ऊर्जा निर्माण महत्वाकांक्षाओं के मद्देनजर आमूल-चूल बदलाव वाली साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें : TMC का आधिकारिक Twitter अकाउंट हुआ हैक, नाम के साथ लोगो भी बदला

ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर असमंजस में क्यों है कांग्रेस, कोई कह रहा सही तो कोई गलत

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive: Donald Trump की टैरिफ धमकी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का जवाब?