उधर थाईलैंड में लूथरा भाइयों को लगी हथकड़ी, इधर कोर्ट में वकील बोले- उनकी जान को खतरा

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जमानत की गुहार लगाते हुए गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की तरफ से कहा गया कि वो कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, टैक्स भरते हैं. उनका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • थाइलैंड में गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा भाई हिरासत में हैं और उन्हें भारत लाने की तैयारी है
  • इधर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई
  • गौरव और सौरभ ने कोर्ट में अपनी जान को खतरा बताते हुए कुछ दिनों के लिए सुरक्षा की मांग की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले के आरोपी लूथरा ब्रदर्स की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की. गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा की तरफ से कहा गया कि कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं, टैक्स भरते हैं. उनका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है. 

लूथरा भाइयों ने कोर्ट के सामने अपनी जान का खतरा बताते हुए रक्षा करने की गुहार लगाई. उन्होंने 2, 3 या 4 दिनों के लिए प्रोटेक्शन की मांग की. उनके वकील तनवीर अहमद मीर ने कहा कि उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है और उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है. दोनों भाई वापस लौटना चाहते हैं और जांच एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहते हैं. हालांकि कोर्ट ने लूथरा भाइयों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. 

कोर्ट में पुलिस की तरफ से लूथरा भाइयों की फुकेट वाली तस्वीर भी पेश की गई.

'वो रोजगार दे रहे, फिर ऐसा सलूक क्यों'

एडवोकेट मीर ने दलील दी कि दोनों भाई फुकेत में बैठकर भी भारत में लोगों को रोजगार दे रहे हैं. क्या उनके साथ ऐसा सलूक किया जाना चाहिए? उनका कहना था कि जांच एजेंसी जहां चाहेगी, वहां वह पेश होंगे. हम केवल ट्रांजिट अंतरिम जमानत का अनुरोध कर रहे हैं. हम डिस्चार्ज या जमानत के गुण-दोष पर बहस नहीं कर रहे हैं.

'मिर्गी और न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर से पीड़ित' 

उनका ये भी कहना था कि याचिकाकर्ता मिर्गी और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित हैं. ऐसी हालत में उनकी तबीयत और भी बिगड़ सकती है. यह मेडिकल साइंस का मामला है. इससे इनकार कैसे किया जा सकता है? हालांकि गोवा पुलिस के वकील ने दोनों को जमानत दिए जाने का विरोध किया और कहा कि जो दवाएं वो लेते हैं, वो कॉस्मेटिक स्किन और हेयर ट्रीटमेंट की दवाएं हैं. याचिका में जो दावे किए गए हैं, वो सही नहीं हैं.

एक्सपायर लाइसेंस पर कर रहे बिजनेसः पुलिस 

गोवा पुलिस के वकील ने दोनों को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी ये झूठी दलील देकर अदालत से असाधारण सुरक्षा की मांग कर रहे हैं कि उनके पास वैलिड लाइसेंस है और वो सिर्फ बिजनेस ट्रिप पर थाईलैंड गए थे. उनके लाइसेंस एक्सपायर हो चुके हैं और उन्होंने रिन्यू नहीं करवाए हैं.

लूथरा भाई ही चला रहे थे गोवा का क्लब

पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स के लीज दस्तावेजों और ट्रेड लाइसेंस का हवाला देते हुए उनके दावों को गलत बताया और कहा कि वो एक पंचायत द्वारा जारी ट्रेड लाइसेंस पर भरोसा करते हैं. वो ट्रेड लाइसेंस भी 2023 में खत्म हो गया, जिसे अभी तक रिन्यू नहीं कराया गया है. दस्तावेजों से साफ है कि यह क्लब लूथरा ब्रदर्स द्वारा ही चलाया जा रहा था. 

Advertisement

गोवा पुलिस ने लगाया गुमराह करने का आरोप

गोवा पुलिस ने कोर्ट में लूथरा भाइयों पर गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि नाइटक्लब में आग लगने की खबर मिलते ही उन्होंने देश से भागने की तैयारी कर ली थी. दिल्ली में उनके घर पर उनकी मां शशि लूथरा ने भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. दोनों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ थे. खबरों में उनका नाम आते ही वो विदेश भाग गए थे.

ये भी देखें- गोवा नाइट क्‍लब के गुनहगारों के खिलाफ 'पासपोर्ट कानून' बना हथियार, थाईलैंड में पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: गोवा आग हादसे के गुनहगार शिकंजे में | News Headquarter | Luthra Brothers
Topics mentioned in this article