गोवा : बंगले में बंधक बनाए जाने का दावा करने वाली फ्रांसीसी अभिनेत्री ने घर छोड़ने की बात कही

मैरिएन बोर्गो ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि उसे उसके ही घर में बंधक बनाकर रखा गया था और उसकी संपत्ति पर दावा करने वाले लोगों ने उसकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मैरिएन बोर्गो ने कहा कि वह कलंगुट स्थित विवादित बंगले से निकल रही हैं.
पणजी:

गोवा में अपने घर में बंधक बनाए जाने का आरोप लगाने वाली फ्रांसीसी अभिनेत्री मैरिएन बोर्गो ने कहा है कि उसने विवादित मकान खाली कर दिया है. मैरिएन बोर्गो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा भारत की पर्यटन-अनुकूल छवि बनाने के प्रयासों के बीच इस सबसे वह निराश हैं. फ्रांसीसी अभिनेत्री ने बृहस्पतिवार रात कहा कि वह कलंगुट स्थित विवादित बंगले से निकल रही हैं. कलंगुट शहर राजधानी पणजी के नजदीक है और यह पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. मैरिएन बोर्गो के मुताबिक विवादित संपत्ति के पूर्व मालिक की विधवा पत्नी ने मकान के भीतर उन्हें 11 दिनों तक कैद कर रखा था. 

मैरिएन बोर्गो ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि उसे उसके ही घर में बंधक बनाकर रखा गया था और उसकी संपत्ति पर दावा करने वाले लोगों ने उसकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए थे. 

बोर्गो ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के कारण उसका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. 

फ्रांसीसी अभिनेत्री ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ यह मोदी के विचारों का भारत नहीं है. वह सकारात्मक पर्यटन-अनुकूल छवि बनाने के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने मुझे निराश कर दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां यहां गोवा में राज्य स्तर तक नहीं पहुंच पा रही हैं. ''

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि वह मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती क्योंकि विवाद अदालत तक पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें:

* "मेरे बंदे पर भरोसा करें", आबकारी केस में ED की चार्जशीट के आरोप पर केजरीवाल बोले - ये पूरा फिक्शन
* महादयी नदी मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी गोवा सरकार: मुख्यमंत्री सावंत
* शाहिद कपूर की वाइफ मीरा ने शेयर की फैमिली संग गोवा वेकेशन की PICS,फोटो देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles
Topics mentioned in this article