"ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान के लिए किसानों को दें मुआवजा" : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस नेता हुड्डा ने एक बयान में मांग की कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द 'गिरदावरी' (नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण) करानी चाहिए और किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो
चंडीगढ़:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, भिवानी, अंबाला, कुरूक्षेत्र सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, करनाल फतेहाबाद, हिसार, जींद और चरखी दादरी समेत कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा है.

कांग्रेस नेता हुड्डा ने एक बयान में मांग की कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द 'गिरदावरी' (नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वेक्षण) करानी चाहिए और किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार किसानों को उनके नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दे रही है.

हुड्डा ने दावा किया, "इतने महीनों के बाद भी, बाढ़ प्रभावित किसानों को अभी तक सैकड़ों करोड़ रुपये का मुआवजा नहीं मिला है."

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : बारिश और ओलों ने फसल को किया बर्बाद, खेत को देख रो पड़ा किसान

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश... हरिद्वार में ओलावृष्टि, जानिए- आज और कल कैसा रहेगा मौसम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav