वाराणसी में बोरे में मिला बच्ची का शव, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची का शव प्राथमिक विद्यालय से बरामद किया गया है. बच्ची का शव बोरे में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आननफानन में पुलिस को मौके पर बुलाया गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आठ साल की बच्ची की लाश बोरे में मिली है और इस मामले में पुलिस ने आरोपी इरशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में आरोपी इरशाद के पैर में गोली भी लगी है और वो पुलिस के कब्जे में है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची का शव प्राथमिक विद्यालय से बरामद किया गया है. बच्ची का शव बोरे में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आननफानन में पुलिस को मौके पर बुलाया गया. इस घटना के बाद से ही परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार ने लड़की के लापता होने की बात बताई थी. 

परिजन मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि बच्ची रात में कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली थी और फिर वह लौटकर वापस नहीं आई. परिजनों ने कहा कि हम रात से ही बच्ची को ढूंढ रहे थे लेकिन हमें वो कहीं भी नहीं मिली और फिर सुबह हमें ये जानकारी मिली है. 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक | NDTV India
Topics mentioned in this article