शिवशक्ति धाम में 17-18 नवंबर को आयोजित होने वाले धम संसद को लेकर पुलिस (Police) और महामंडलेश्वर आमने सामने आ गये हैं. बृहस्पतिवार को मसूरी थानाध्यक्ष आरसी पंत ने टीम के साथ मंदिर पहुंचकर यति नरसिंहानंद गिरि (Yeti Narasimhanand Giri) को धर्म संसद आयोजित ना करने लिए कहा है. इतना ही नहीं धर्म संसद की तैयारी बैठक भी मंदिर में आयोजित ना करने के लिये कहा है. यति नरसिंहानंद ने बताया कि पुलिस ने आदेश ना मानने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी है.
साथ ही इस कार्यक्रम को किसी भी कीमत पर आयोजित ना होने देने की धमकी दी है. उन्होंने बताया कि एक नोटिस भी दिया गया है, जिसका उत्तर भी मौके पर ही पुलिस को दे दिया गया है. महामंडलेश्वर ने नोटिस का लिखित जवाब दिया है, जिसमें बताया है कि छह नवंबर को होने वाली बैठक उनके कार्यकर्ताओं की है.
इसके अलावा धर्म संसद मंदिर का परंपरागत आयोजन है, जो किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं बल्कि मंदिर के अंदर होता है. इस आयोजन के लिये कोई भी अनुमति अपेक्षित नहीं है. उन्होंने पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप ना करने केलिए भी कहा है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से संतों और हिंदू संगठनों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें :
- KCR ने पार्टी MLA's को रिश्वत देने के मामले में पेश किया वीडियो, BJP पर लगाया आरोप
- इमरान खान की रैली में हुई फायरिंग, पाकिस्तान के पूर्व PM समेत पांच लोग घायल
- प्रदूषण के चलते गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों में 1 से 8 तक की कक्षाएं मंगलवार तक होंगी ऑनलाइन
दिल्ली बना 'गैस चैम्बर', बच्चों के लिए मास्क जरूरी