कोलकाता/दिल्ली:
रूस के गजप्रॉमबैंक ने भारतीय रुपये में विदेश व्यापार लेनदेन करने के लिए यूको बैंक के साथ एक विशेष रुपया खाता खोला है. यूको बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इस विशेष खाते से भारत और रूस के बीच व्यापार के लिए रुपये में भुगतान किया जा सकेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) विदेश व्यापार के लिए रुपये में लेनदेन को बढ़ावा देना चाहता है.
यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सोमा शंकर प्रसाद ने कहा, ''प्रक्रिया पूरी हो गई है. गजप्रॉमबैंक ने खाता खोल दिया है और यह चालू है.'' उन्होंने हालांकि गोपनीयता का हवाला देते हुए रुपये में लेनदेन संबंधी विवरण की जानकारी नहीं दी.
यूको बैंक को भारतीय रुपये में व्यापार निपटान के लिए रूस के गजप्रॉमबैंक के साथ व्यवस्था करने को लेकर आरबीआई की मंजूरी मिल गई है.
Featured Video Of The Day
Actor Saurabh Shukla Exclusive: किरदार, प्रोडक्शन हाउस या पैसा..क्या देख कर चुनते हैं RAID के ताऊजी?