ऋषिकेश में गंगा का जलस्‍तर चेतावनी के स्‍तर के पार, त्रिवेणी घाट का आरती स्‍थल पानी में डूबा

गंगा का जलस्‍तर बढ़ने से यहां के त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल पानी में डूब गया है. साथ ही परमार्थ निकेतन की विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव की मूर्ति के प्लेटफार्म तक भी गंगा का पानी पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गंगा का जलस्‍तर ऋषिकेश की विश्‍व प्रसिद्ध भगवान शिव की मूर्ति के प्लेटफार्म तक पहुंच गया है.
नई दिल्‍ली:

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते अलकनंदा नदी पर बना बांध तेजी के साथ भरने लगा है. यही कारण है कि प्रशासन ने 2 से 3 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ना शुरू किया है. इसके चलते गंगा नदी का जलस्‍तर बढ़ने लगा है. करीब 7-8 घंटे की दूरी तय करके अलकनंदा का पानी ऋषिकेश पहुंच गया है. ऋषिकेश में गंगा अब चेतावनी के स्‍तर के ऊपर बह रही है. ऋषिकेश में गंगा नदी फिलहाल 339.50 के स्‍तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है और लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए सतर्क किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन लगातार गंगा के जलस्तर पर निगाहें बनाए हुए हैं

गंगा का जलस्‍तर बढ़ने से यहां के त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल पानी में डूब गया है. साथ ही परमार्थ निकेतन की विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव की मूर्ति के प्लेटफार्म तक भी गंगा का पानी पहुंच गया है.

माना जा रहा है कि गंगा नदी के चेतावनी के स्‍तर के ऊपर बहने का असर मैदानी इलाकों पर भी होगा. इससे मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों की भी मुसीबत बढ़ गई है. इसका असर गंगा के तटीय इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक होगा. 

Advertisement

अलकनंदा नदी का पानी चेतावनी स्तर से ऊपर बहने के कारण पौड़ी जिले के श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध से 2 से 3 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया है. इस संबंध में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार के जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

देहरादून मौसम केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में प्रदेश के सभी 13 जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश का ‘‘आरेंज अलर्ट'' जारी किया गया है जबकि कुमांऊ क्षेत्र के उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए 18 जुलाई को भी बारिश का ‘‘आरेंज अलर्ट'' जारी किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव में जुटा है NDRF, हजारों लोग और सैकड़ों पशुओं का किया रेस्क्यू
* उत्तराखंड के हरिद्वार में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 3 की मौत
* उत्तराखंड में भारी बारिश, प्रधानमंत्री ने सीएम धामी को फोन कर हालात की जानकारी ली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत