अमेरिका ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया था, 140000 लोग मरे. तीन दिन बाद अमेरिका ने नागासाकी पर दूसरा परमाणु बम गिराया, जिससे लगभग 74,000 लोगों की मौत हुई थी. परमाणु विस्फोट से उत्पन्न तापमान लगभग 7,000 डिग्री सेल्सियस था, जिसने 3 KM क्षेत्र को पूरी तरह नष्ट कर दिया.