मध्य प्रदेश में बेटी नहीं होने से नाराज शख्स ने नवजात बेटे की कर दी हत्या

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उइके ने कहा कि जांच से पता चला है कि नशे की हालत में आरोपी अनिल उइके ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उससे 12 दिन के बेटे को छीन लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बैतूल (मप्र):

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेटी न होने से निराश एक शख्स ने नशे की हालत में अपने नवजात बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि उसके पहले से दो बेटे हैं और अब उसे बेटी होने की उम्मीद थी. उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के बज्जरवाड गांव में हुई.

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उइके ने कहा कि जांच से पता चला है कि नशे की हालत में आरोपी अनिल उइके ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उससे 12 दिन के बेटे को छीन लिया.

उन्होंने कहा कि महिला पिटाई के डर से मौके से भाग गई और जब वह बाद में घर लौटी, तो उसे नवजात बच्चा झोपड़ी में मृत मिला. अधिकारी ने बताया कि बच्चे की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे.

उन्होंने कहा कि उइके के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसके पहले से ही दो बेटे हैं और उसे उम्मीद थी कि तीसरे संतान के तौर पर उसके यहां बेटी होगी.

ये भी पढ़ें- "पायलट ने हम यात्रियों को ही..." : आखिर Indigo की फ्लाइट में क्या हुआ था, रूसी महिला यात्री ने बताया

ये भी पढ़ें- IndiGo की फ्लाइट के उड़ान में 13 घंटे की देरी पर यात्री ने पायलट को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva
Topics mentioned in this article