महाराष्ट्र में पिछले साल शिवसेना में हुई बगावत के मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अहम फैसला सुनाने जा रही है, और दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार को राज्य में सत्तासीन गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ देखे जाने से उनके भावी कदमों को लेकर अटकलों का बाज़ार एक बार फिर गर्म हो गया है.
NCP संस्थापक शरद पवार के भतीजे और भावी उत्तराधिकारी कहे जाने वाले अजीत पवार को बुधवार को लातूर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक अभिमन्यु पवार के पुत्र के विवाह समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ देखा गया. विवाह समारोह में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के कई विधायक और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दनवे भी मौजूद थे.
पिछले साल NCP और कांग्रेस के समर्थन से चल रही उद्धव ठाकरे सरकार को ज़ोरदार झटका देकर गिरा देने वाले विरोधी नेताओं के साथ देखे जाने की वजह से अजीत पवार के भावी राजनैतिक कदमों को लेकर अटकलों का बाज़ार ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है.
मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उनकी सरकार का भविष्य सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार को आने वाले फैसले पर टिका है, जिसमें कोर्ट तय करेगा कि शिंदे और शिवसेना से बगावत कर तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार को गिरा देने वाले शेष विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाए या नहीं.
वैसे, समूचे सूबे में इस तरह के पोस्टर भी लगे हुए देखे गए हैं, जिनमें अजीत पवार को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है.