दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर में चोरी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, नकद और जेवरात बरामद

अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और पाया कि दो व्यक्ति पीछे से परिसर में घुसे थे. पुलिस ने आरोपी संजय की पहचान की और उसे बिहार के सीतामढ़ी में उसका ठिकाना मिला, जबकि रावत यहां मुबारकपुर में था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली हाईकोर्ट
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के एक न्यायाधीश के घर से नकदी और कीमती सामान चोरी करने के आरोप में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जसोला के निवासी संजय तिवारी (34), दक्षिणपुरी के निवासी अजय रावत (36) और बिहार के रहने वाले शत्रुधन कुमार (39) और अंजुला तिवारी (39) के रूप में हुई है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास से 1.40 लाख रुपये नकद और घर से चुराए गए आभूषण बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि 30 मई को पुलिस को ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में एक घर में चोरी होने की सूचना मिली थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला था और पहली मंजिल पर अलमारी खुली हुई थी.

शिकायतकर्ता एक मई को किसी काम से घर से बाहर गया था और तभी से घर में ताला लगा हुआ था. हालांकि, 24 मई को शिकायतकर्ता के परिजन सफाई के लिए घर पहुंचे थे. अधिकारी ने बताया कि 30 मई को जब वे दोबारा किसी काम से घर पहुंचे, तो उन्होंने पीछे का दरवाजा खुला पाया.

कुतुब मीनार परिसर की मुगल मस्जिद में नमाज पर बैन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इंकार

अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और पाया कि दो व्यक्ति पीछे से परिसर में घुसे थे. पुलिस ने आरोपी संजय की पहचान की और उसे बिहार के सीतामढ़ी में उसका ठिकाना मिला, जबकि रावत यहां मुबारकपुर में था.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने कहा कि पुलिस ने रावत और फिर संजय को सीतामढ़ी के एक होटल से गिरफ्तार किया. इसके बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

दिल्ली HC ने सत्येंद्र जैन की हिरासत में पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी की शर्त हटाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | New York Mayor Zohran Mamdani ने Umar Khalid पर दिया बयान, छिड़ा संग्राम!