हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच चार दिवसीय नेवल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस शुरू

हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच अगले हफ्ते से भारतीय नौसेना का चार दिवसीय नेवल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस सोमवार से शुरू हो गया है. यह कॉन्फ्रेंस 3 नबम्बर तक दिल्ली में आयोजित होगी‌.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच अगले हफ्ते से भारतीय नौसेना का चार दिवसीय नेवल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस सोमवार से शुरू हो गया है. यह कॉन्फ्रेंस 3 नबम्बर तक दिल्ली में आयोजित होगी‌. नौसेना का सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब अमेरिका ने नेशनल डिफेंस स्ट्रेटेजी पॉलिसी जारी कर चीन के बढ़ते प्रभाव और आक्रामकता पर चिंता जाहिर की है. स्ट्रेटेजी पेपर में कहा गया है कि चीन  की आक्रामकता यूरोप में रूस  से ज्यादा खतरनाक है.

दिल्ली में होने वाली नेवल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस और नौसेना प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संबोधित करेंगे. इनके अलावा नौसेना के ऑपरेशन्स, लॉजिस्टिक्स और मानव-संसाधनों पर वि‌स्तार से चर्चा होगी. इस कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ सैन्य कमांडर्स राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे. इसके अलावा नौसेना की ऑपरेशन्ल तैयारियों, लॉजिस्टिक और मानव-संसाधनों जैसे विषयों पर भी विस्तार से बातचीत करेंगे.

बता दें कि चीन किस तरह हिंद महासागर में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है. अफ्रीका के किनारे पर जिबौती (Djibouti) में स्थित चीनी नेवल बेस अब पूरी तरह ऑपरेशनल हो गया है. एनडीटीवी की ओर से हासिल की गई सैटेलाइट तस्‍वीरें बताती हैं कि हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी युद्धपोत भी तैनात हैं. जिबौती में चीन का यह पहला विदेशी सैन्‍य अड्डा (overseas military base) 590 मिलियन यूएस डॉलर की लागत से तैयार हुआ है और 2016 से निर्मार्णाधीन है.

यहां पढ़ें गुजरात ब्रिज हादसा से जुड़ी बड़ी खबरें:- 
गुजरात के ब्रिज का पुराना केबल भारी दबाब के कारण टूटा : फॉरेंस‍िक सूत्र
Morbi Exclusive : मरम्मत के बाद बिना फिटनेस सर्टिफिकेट ब्रिज को समय से पहले खोल दिया, 141 की मौत
गुजरात : पुल हादसे का वीडियो आया सामने, नदी में गिरते दिख रहे हैं लोग
"कुछ लोगों ने जानबूझ कर पुल हिलाया" : मोरबी दुर्घटना में बाल-बाल बचे परिवार का बयान  

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports