पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को कोर्ट से मिली ज़मानत, जानें क्‍या है मामला..

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने आज न्यायालय में समर्पण करते हुए जमानत की अर्जी दी. मामला जमानती था, लिहाजा उन्हें जमानत मिल गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मामले में जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था
रामपुर:

उत्तर प्रदेश के रामपुर से पूर्व सांसद तथा अभिनेत्री जयाप्रदा को बगैर अनुमति के एक जनसभा आयोजित करने के मामले में बुधवार को स्थानीय एमपी—एमएलए अदालत ने जमानत दे दी. इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जयाप्रदा रामपुर की एमपी—एमएलए अदालत में हाजिर हुईं और जमानत की अर्जी दाखिल की, इस पर अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली. तिवारी ने बताया वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी थीं और इस दौरान उन्होंने स्वार क्षेत्र में एक सड़क का उद्धाटन किया था जबकि कैमरी क्षेत्र में प्रशासन की अनुमति के बगैर जनसभा को सम्बोधित किया था, इन मामलों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए थे.

उन्होंने बताया कि कई बार समन भेजे जाने के बावजूद जयाप्रदा अदालत में हाजिर नहीं हो रही थीं. इस पर अदालत ने 21 दिसंबर 2022 को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पूर्व सांसद ने आज न्यायालय में समर्पण करते हुए जमानत की अर्जी दी. मामला जमानती था, लिहाजा उन्हें जमानत मिल गई.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article